Kaushambi: यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी भटपुरवा में स्कूल ड्रेस पहने हुई छात्रा निशा देवी अचानक रेलवे लाइन पर लेट गई और गुज़र रही ट्रेन के नीचे आकर मौत हो गई। घटना ने परिवारीजनों और ग्रामीणों को सदमे में रख दिया। कारण अभी अस्पष्ट है, पुलिस मामले की जांच में जुटी।
घटना की पूरी जानकारी
कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका परिषद भरवारी के भटपुरवा इलाके में एक हृदयविदारक घटना सामने आई। सुबह-सुबह स्कूली-ड्रेस में एक छात्रा साइकिल लेकर घूमती देखी गई थी। स्थानीय लोगों ने उससे बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन उसने कुछ नहीं कहा।
इसके कुछ समय बाद, जब चौरी चौरा एक्सप्रेस गुजरने वाली थी, छात्रा अचानक रेलवे लाइन पर लेट गई। ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई, जिससे उसका शरीर कई टुकड़ों में बंट गया और मौके पर ही मृत्यु हो गई।
कौशाम्बी में लाठी-डंडों से युवक पर जानलेवा हमला, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पहचान और मौके की जानकारी
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और कोखराज थाने की भरवारी चौकी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। शव के पास मिले स्कूल बैग की जाँच में आधार कार्ड व स्कूल पहचान पत्र मिले, जिनके आधार पर मृतका की पहचान निशा देवी (पुत्री अदालती) निवासी महमदपुर थाना कोखराज के रूप में हुई। निशा जनहितकारी स्कूल चाकवन में छात्रा थी।
परिवारीजनों और जनसमुदाय की प्रतिक्रिया
जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली, पूरे परिवारीजनों में कोहराम मच गया। वे रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। वहां का दृश्य बेहद मार्मिक था परिवार के लोग खौफ में, आसपास के लोग स्तब्ध। ग्रामीणों और सहपाठियों ने बताया कि सुबह निशा साइकिल लेकर घूमती दिखी थी, किन्तु कोई संकेत नहीं मिला कि वह परेशान थी या किन कारणों से ऐसा कदम उठाया।
पुलिस की कार्रवाई और आगामी जांच
घटना के बाद पुलिस ने घटना स्थल से साइकिल और कुछ स्कूल सामग्री बरामद की है। कोखराज पुलिस ने लिखापढ़ी पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल छात्रा ने यह चरम कदम क्यों उठाया, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं परिवार, मित्र-सहपाठी, स्कूल रिकॉर्ड से पूछताछ में जुटी है।
UP News: कौशाम्बी में एसपी के निर्देश पर चला विशेष मिशन, जानें पूरी खबर
क्या कह रही शुरुआती मिली जानकारी
1. स्थानीय लोगों ने बताया कि निशा सुबह स्कूल ड्रेस में साइकिल लेकर निकली थी, लेकिन बाद में उसने किसी से बात नहीं की।
2. रेलवे लाइन पर लेटने का कारण अभी अज्ञात है क्या मानसिक दबाव, पारिवारिक समस्या या अन्य कोई कारण हो सकता है।
3. स्कूल व सहपाठी भी चौंक गये हैं किसी को नहीं लगा कि निशा इस प्रकार दुख में थी या आत्महत्या के संकेत दे रही थी।
4. पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है कि कहीं सोशल मीडिया, मोबाइल फोन या अन्य दबाव का असर तो नहीं है।

