Site icon Hindi Dynamite News

Sambhal News: पहली बार संभल में भी दिखी एकता, मस्जिद और मंदिर दोनों पर प्रशासन ने लिया एक्शन

प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मस्जिद और एक मंदिर के अतिक्रमण को हटाया। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Sambhal News: पहली बार संभल में भी दिखी एकता, मस्जिद और मंदिर दोनों पर प्रशासन ने लिया एक्शन

संभल: जनपद संभल में सोमवार को सड़क चौड़ीकरण के तहत प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मस्जिद और एक मंदिर के अतिक्रमण को हटाया। यह कार्रवाई बहजोई मार्ग पर की गई, जहां दोनों ही धार्मिक स्थल लोक निर्माण विभाग (PWD) की सड़क सीमा में आ रहे थे। प्रशासन ने पहले ही संबंधित पक्षों को नोटिस देकर जानकारी दे दी थी, जिसके बाद दोनों समुदायों ने स्वेच्छा से निर्माण के अतिक्रमित हिस्सों को हटाने की पहल की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक प्रशासन की निगरानी में यह कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। मौके पर एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा, तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह, स्थानीय पुलिस बल और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन ने संवेदनशीलता को देखते हुए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच कार्रवाई को अंजाम दिया, जिससे कोई तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो सके।

मुस्लिम समुदाय के सहयोग से टूटा दरगाह

ग्राम अजीजपुर असदपुर के निकट बहजोई मार्ग पर स्थित याकूब अली शाह की दरगाह और उससे जुड़ी मस्जिद को मुतवल्ली अकील अहमद व स्थानीय मुस्लिम समुदाय के सहयोग से तोड़ा गया। मुतवल्ली ने बताया कि अधिकारियों द्वारा की गई पैमाइश के बाद सभी लोगों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया और निर्माण के आगे के हिस्से को तोड़ दिया।

40 वर्ष पुराना धर्मकूप मंदिर ( सोर्स – रिपोर्टर )

हिंदू समुदाय के लोगों ने हटाया धर्मकूप

वहीं, दूसरी ओर सड़क में आ रहे 40 वर्ष पुराने धर्मकूप मंदिर के छज्जे और सीढ़ियों को हिंदू समुदाय के लोगों ने स्वयं हटाया। मंदिर के केयरटेकर महावीर प्रसाद ने बताया कि यह मंदिर महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेले का केंद्र होता है और यहां एक प्राचीन बरगद का पेड़ भी है, लेकिन प्रशासनिक निर्देश का पालन करते हुए आगे के हिस्से को हटाया गया।

दोनों समुदायों ने किया सहयोग

एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा कि यह कार्रवाई दोनों समुदायों के सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। उन्होंने इसे एक मिसाल बताया कि जब प्रशासनिक निर्देशों का सम्मान और परस्पर सौहार्द बना रहे तो संवेदनशील विषयों पर भी विवाद के बिना समाधान निकल सकता है। फिलहाल प्रशासन आगे भी सड़क चौड़ीकरण को लेकर क्षेत्रीय अतिक्रमणों को चिन्हित कर कार्रवाई की तैयारी में है। जिससे वहां के स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी।

Exit mobile version