Site icon Hindi Dynamite News

Mainpuri में समाजवादी पार्टी ने मनाया आरक्षण दिवस, तेज प्रताप यादव का बयान आया सामने

यूपी के मैनपुरी में शनिवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में संविधान मान स्तंभ दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी ने भाजपा को चहुंओर जमकर घेरा। इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता और कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Mainpuri में समाजवादी पार्टी ने मनाया आरक्षण दिवस, तेज प्रताप यादव का बयान आया सामने

Mainpuri: यूपी के मैनपुरी में शनिवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में संविधान मान स्तंभ दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के बरेली के पूर्व सांसद वीरपाल सिंह, विशिष्ट अथिति के रूप में करहल विधानसभा से विधायक तेज प्रताप यादव समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में आरक्षण दिवस के दिन पूरे प्रदेश में “संविधान-मानस्तंभ स्थापना दिवस” के रूप में मना रही है।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद वीरपाल सिंह और करहल विधायक तेज प्रताप यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना सदा और आरक्षण दिवस पर अपने विचार रखे।

 

तेज प्रताप यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरह लगातार संविधान को बदलने की बात करती है  और आरक्षण को खत्म करने का लगातार प्रयास कर रही है उसी के मद्देनजर लोगों को जागरूक और संविधान को बचाने के लिए आरक्षण दिवस का आयोजन किया गया।

उन्होंने कहा कि संविधान खतरे में है। इन हालात में हम लोग मिलकर संविधान दिवस मना रहे हैं और यह संकल्प लेते हैं कि संविधान को हम मजबूत करेंगे।

सपा नेता ने कहा कि बिहार में एक साल पहले चुनाव हुआ था दुबारा वोटर लिस्ट का कार्य शुरू करने की सोची समझी रणनीती है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विपक्ष के वोटो को चिन्हित करके सरकार काटने का कार्य कर रही है।

तेजप्रताप ने  कहा कि प्रधानमंत्री ऑपरेशन सिंदूर के सवालों पर जवाब देने से बच रहे हैं।

कार्यक्रम में पहुंचे बरेली के पूर्व सांसद बीरपाल सिंह ने भी अपने विचार रखे। पूर्व सांसद ने एसआईआर रिपोर्ट को गलत बताया।

उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा जो हथकंडे अपना रही है वही कार्य वह उत्तर प्रदेश में भी करेगी। भाजपा सरकार स्कूल को बंद करके संविधान को ख़त्म करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब युवा अशिक्षित होंगे तो संविधानिक पद पर नहीं बैठ पाएंगे।

उन्होंने सभी लोगों और कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर सपा के पक्ष में जनमत जुटाने की अपील की है।

इसके अलावा आरक्षण दिवस के मौके पर समाजवादी पार्टी के किशनी के विधायक ब्रजेश कठेरिया, सपा जिला अध्यक्ष आलोक शाक्य पूर्व सदर विधायक राजकुमार यादव के साथ सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी लोहिया वाहिनी सहित सपा के तमाम संगठनों के लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version