Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली में तीन महीने से टूटा पड़ा है आरओबी, पूनम सिंह ने कहा-होगा जनांदोलन

शहर के बीचों बीच स्थित गल्ला मंडी और जहानाबाद पुलिस चौकी को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण पुल गड्ढे बनने की वजह से पिछले तीन महीनों से बंद पड़ा है। इस मार्ग से रोज़ाना हज़ारों लोगों का आवागमन होता था, लेकिन पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद से नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पढिये यह खबर
Published:
रायबरेली में तीन महीने से टूटा पड़ा है आरओबी, पूनम सिंह ने कहा-होगा जनांदोलन

रायबरेली: शहर के बीचों बीच स्थित गल्ला मंडी और जहानाबाद पुलिस चौकी को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण पुल गड्ढे बनने की वजह से पिछले तीन महीनों से बंद पड़ा है। इस मार्ग से रोज़ाना हज़ारों लोगों का आवागमन होता था, लेकिन पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद से नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पुल की स्थिति का जायज़ा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इसी समस्या को देखते हुए देखते हुए कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह मौके पर पहुँचीं और पुल की स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी परेशानियाँ सुनीं। पुल की जर्जर हालत देखकर उन्होंने गहरी नाराज़गी व्यक्त की और कहा कि “जनता की तकलीफ़ अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि संबंधित अधिकारी जल्द कदम नहीं उठाते, तो मैं अपने स्तर से कार्रवाई के लिए बाध्य हो जाऊँगी।” जनता का एक बड़ा जनांदोलन होगा।

इस मौके पर शहर के कई प्रमुख लोग पूर्व सभासद इशरार अहमद, एडवोकेट शरद श्रीवास्तव, तनवीर, व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष दिलदार राईनी, पूर्व सभासद ओमप्रकाश सोनकर, हसन कुरैशी, राजू खान (मण्डी समिति), गुड्डू, हसीन समेत अनेक नागरिक पुल स्थल पर उपस्थित रहे।

आवाजाही बाधित होने से कारोबार पर भी असर

स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल बंद होने के कारण उन्हें वैकल्पिक मार्गों से होकर लंबा रास्ता तय करना पड़ता है, जिससे न केवल समय बल्कि आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। व्यापारियों ने कहा कि मंडी क्षेत्र में माल की आवाजाही बाधित होने से कारोबार पर भी असर पड़ा है।

आतंकी साजिश का खतरा बरकरार: लाल कार में घूम रहा संदिग्ध आतंकी, हाई अलर्ट पर दिल्ली

शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से आग्रह

पूल की जर्जर स्थिति देखकर पूनम सिंह ने कहा कि यह केवल एक निर्माण कार्य नहीं, बल्कि जनता की जीवनरेखा है। उन्होंने शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि इस विषय पर तुरंत संज्ञान लें और कार्य आरंभ कराएँ। उन्होंने कहा, “यह पुल केवल लोहे और सीमेंट का ढांचा नहीं है, यह उन लोगों की जरूरत है जो रोज़ इस रास्ते से अपने काम, स्कूल या अस्पताल तक जाते हैं। अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो हम जनता के साथ सड़क पर उतरेंगे।”

Maharajganj News: औचक निरीक्षण में खुली कस्तूरबा विद्यालयों की पोल…गंदगी देख भड़के DM, जानें क्या हुआ आगे?

जनता ने भी पूनम सिंह के इस रुख का समर्थन किया और उम्मीद जताई कि उनके हस्तक्षेप से शासन-प्रशासन जल्द ही कार्रवाई करेगा।मौके पर मौजूद लोगों ने एक स्वर में कहा कि अब वक्त आ गया है कि रायबरेली की आवाज़ को सुना जाए और शहर की इस महत्वपूर्ण समस्या का स्थायी समाधान किया जाए।

Exit mobile version