Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident: गोरखपुर में दर्दनाक सड़क हादसा…पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बांसगांव थाना क्षेत्र हरनहीँ चौकी अंतर्गत गडैना में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। हरनहीं चौकी के गडैना गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से पूर्व जिला पंचायत सदस्य रजनी डांसर के पति राजकुमार (पुत्र स्वर्गीय रामराज) की मौके पर ही मौत हो गई। पढिए पूरी खबर
Published:
Road Accident: गोरखपुर में दर्दनाक सड़क हादसा…पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति की मौत, परिवार में मचा कोहराम

गोरखपुर: खजनी तहसील क्षेत्र बांसगांव थाना क्षेत्र हरनहीँ चौकी अंतर्गत गडैना में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। हरनहीं चौकी के गडैना गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से पूर्व जिला पंचायत सदस्य रजनी डांसर के पति राजकुमार (पुत्र स्वर्गीय रामराज) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया और परिवार के लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के अनुसार, रुदपुर भीटीनी निवासी राजकुमार देर रात अपनी बाइक से किसी काम से लौट रहे थे। इसी दौरान गडैना के पास किसी तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राजकुमार उछलकर सड़क किनारे जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। रात करीब दो बजे हरनहीं चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव की हालत इतनी खराब थी कि तत्काल पहचान नहीं हो पाई। बाद में ग्रामीणों की मदद से शव की शिनाख्त राजकुमार के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गांव में कोहराम

हादसे की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। पत्नी रजनी डांसर और उनके बेटे-बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन लगातार बेहोश हो रहे हैं और पूरे परिवार में गहरा शोक व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि राजकुमार बेहद मिलनसार और मददगार स्वभाव के व्यक्ति थे। उनकी अचानक मौत से गांव का हर व्यक्ति दुखी है।

गोरखपुर महोत्सव 2026 की भव्य तैयारियां शुरू, 10 से 12 जनवरी तक चमकेगा चम्पा देवी पार्क

पिकअप वाहन ने टक्कर मारी

स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के समय सड़क पर कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं था। सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे खून से लथपथ शव और क्षतिग्रस्त बाइक देखी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि किसी तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया।

घटना स्थल से बाइक और शव बरामद

चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि “घटना स्थल से बाइक और शव बरामद किया गया है। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके।”

गोरखपुर: चंपा देवी पार्क में महिला सम्मान समारोह, मिशन शक्ति 5.0 के तहत बहादुर महिलाओं का हुआ सम्मान

घटना के बाद परिवार  मातम छा  गया है  उन्होंने प्रशासन से दोषी वाहन चालक की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस दर्दनाक हादसे ने न सिर्फ एक परिवार को उजाड़ दिया बल्कि पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है। लोग पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version