Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident: नानपारा सड़क हादसे में दो की मौत,एक गंभीर रूप से घायल

बहराइच के नानपारा नेशनल हाईवे पर गुरुवार के दिन दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। इस घटना से कोहराम मच गया।
Published:
Road Accident: नानपारा सड़क हादसे में दो की मौत,एक गंभीर रूप से घायल

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच के नानपारा नेशनल हाईवे पर गुरुवार के दिन दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, दर्दनाक हादसे में  दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान वसीम अहमद (25) और गुलाम रसूल (35) के रूप में हुई है। दोनों मुंबई में काम करते थे और बकरा ईद के मौके पर अपने गांव आए थे। इस घटना से परिवार को रो-रो बुरा हाल हो गया।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, घायल मुजीब सिधौरा का रहने वाला है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा गुरुवार सुबह 5 से 6 बजे के बीच मुजिम डिहवा सामने मुख्य मार्ग पर हुआ है। तीनों लोग मोटरसाइकिल  से बहराइच जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने लापरवाही से टक्कर मार दी और फरार हो गया। मृतक गुलाम रसूल के दो बेटे और दो बेटियां हैं। वही वसीम की 2 साल की एक बेटी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह ने बताया है कि मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

उत्तर प्रदेश में आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है। ऐसे में कई लोगों की जान चली जाती है तो कई लोग घायल हो जाते हैं। मगर ये आए दिन हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में शासन और प्रशासन पर भी सवाल खड़ा करता है।आए दिन लापरवाही से कई लोगों की जान चली जाती है। तो कई लोगो घायल हो जाते हैं। गौरतलब है कि आखिर ये हादसो का सिलसिला कब खत्म होगा।

Today Gold price: सोने-चांदी की कीमतों में फिर आया उतार-चढ़ाव, जानिए क्या है आपके शहर में गोल्ड के भाव

Maharajganj News: कोल्हुई में जर्जर हाइटेंशन तारों का खतरा, बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों की जान जोखिम में

समाजवादी के नन्हे सिपाही नवरत्न यादव के पिता से जानिए उनके जीवन के अनछुये पल, देखिये कैसे सुविधायों से वंचित हैं परिवार

 

 

Exit mobile version