Road Accident in Gorakhpur: गोरखपुर हॉस्पिटल परिसर में बोलेरो ने मचाई अफरा-तफरी, 16 वाहन रौंदे

गोरखपुर के शाहपुर क्षेत्र में स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल में शनिवार उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार बोलेरो अचानक अस्पताल के पार्किंग परिसर में घुस गई और देखते ही देखते 16 गाड़ियों को रौंद डाला। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 29 November 2025, 9:04 PM IST

Gorakhpur: गोरखपुर के शाहपुर क्षेत्र में स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल में शनिवार उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार बोलेरो अचानक अस्पताल के पार्किंग परिसर में घुस गई और देखते ही देखते 16 गाड़ियों को रौंद डाला। ये घटना दोपहर 1:18 बजे की है, जब अधिकांश स्टाफ और मरीजों के परिजन हॉस्पिटल कैंपस में मौजूद थे। हादसे के दौरान दो लोग बाल-बाल बचे, जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई।

यह है पूरा मामला 

तेजी से अनियंत्रित हुई बोलेरो (UP-53-BL-9222) सीधे पार्किंग में खड़ी बाइक, स्कूटी और कुछ अन्य वाहनों पर चढ़ गई। टक्कर की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोग भागते हुए बाहर आए। चंद मिनटों में ही पूरा परिसर लोगों से भर गया। हॉस्पिटल स्टाफ और वहां मौजूद युवकों ने दौड़कर गाड़ी चालक को पकड़ लिया और तुरंत शाहपुर थाना पुलिस को सूचना दी।

गोरखपुर में हत्या के प्रयास का खुलासा, कैम्पियरगंज पुलिस ने किए 3 वांछित गिरफ्तार

चालक की पहचान मंझरिया गांव निवासी यशवंत यादव के रूप में हुई है। पुलिस हिरासत में देने के बाद उसने बताया कि उसके रिश्तेदार हॉस्पिटल में भर्ती हैं और थोड़ी देर पहले उसने किसी अन्य जगह खून (ब्लड डोनेशन) दिया था। यशवंत का कहना है- “जैसे ही मैंने हॉस्पिटल के अंदर गाड़ी मोड़ी, अचानक हाथ सुन्न हो गया और गाड़ी की रफ्तार बढ़ गई। मुझे समझ ही नहीं आया कि क्या हो रहा है। गाड़ी बिल्कुल कंट्रोल में नहीं रही।”

पुलिस को उसके पास से ड्राइविंग लाइसेंस भी मिला है, जो 23 जुलाई 2020 को बना था और 2 मार्च 2038 तक वैध है। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने भारी आक्रोश जताया। कई वाहन मालिक अपनी टूटी-फूटी गाड़ियों को देखकर नाराज़ नजर आए। उनका कहना था कि वाहन इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं कि वे घर तक भी नहीं ले जा सकते।

इसके बाद हॉस्पिटल प्रशासन ने घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराया, जिसमें बोलेरो के बेकाबू होकर एक के बाद एक गाड़ियों पर चढ़ने का स्पष्ट दृश्य दिखाई दे रहा है। फुटेज देखकर पुलिस भी दंग रह गई। घटना के बाद 16 वाहन स्वामियों ने थाने में तहरीर दी है। इनमें सोनी गुप्ता, विनोद कुमार, विरेंद्र कुमार दूबे, अखिलेश मिश्रा, पुष्पेश पुष्कर, हेमंत तिवारी, आकाश साहनी, निधि सिंह, विकास चक्रधारी, अविनाश चंद्र त्रिपाठी, नेहा, निशांत चतुर्वेदी, मुन्ना कुमार, बांके सिंह, अभिनीत सिंह और मोहम्मद अबरार शामिल हैं।

गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में दवाओं की बड़ी चोरी का खुलासा: 9,400 प्रतिबंधित टैबलेट और लैपटॉप सहित आरोपी गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है। वाहन की तकनीकी जांच भी कराई जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि यह हादसा ड्राइवर की गलती थी या किसी यांत्रिक खराबी के कारण गाड़ी अनियंत्रित हुई। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट और सीसीटीवी की जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 29 November 2025, 9:04 PM IST