महराजगंज के 18 परीक्षा केंद्रों पर RO/ARO की परीक्षा जारी, डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा-2025 शनिवार को महराजगंज जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक आयोजित की जा रही है। जिला प्रशासन ने निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए। डीएम और एसपी ने स्वयं परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 27 July 2025, 10:27 AM IST

Mahrajganj: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी (RO)/सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) प्रारंभिक परीक्षा-2025 शनिवार को जनपद महराजगंज के कुल 18 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल संपन्न कराई जा रही है। यह परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की गई है, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी प्रतिभाग कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, परीक्षा की निष्पक्षता, पारदर्शिता और नकलविहीन संचालन सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता तैयारियां की गई थीं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक केंद्र व्यवस्थापक, एक सह-व्यवस्थापक, एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट और एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके साथ ही, 5 जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में विभिन्न क्षेत्रों के उप जिलाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण

परीक्षा के दौरान जनपद के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सेंट जोसफ स्कूल, लिटिल फ्लावर स्कूल, बिशप एकेडमी, दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज चौक बाजार एवं महराजगंज इंटर कॉलेज जैसे प्रमुख परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

परीक्षा से पहले अभ्यार्थियों की हुई जांच

अधिकारियों से ली जानकारी

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित व्यवस्थापकों से सुरक्षा, निगरानी, प्रवेश प्रक्रिया और अभ्यर्थियों की सुविधा से जुड़ी जानकारियां लीं। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न हो तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी

डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि परीक्षा पूर्ण पारदर्शिता और कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच संपन्न हो। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, बायोमेट्रिक उपस्थिति और सघन चेकिंग की व्यवस्था की गई है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संवेदनशील केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है और पुलिस बल पूरी मुस्तैदी से तैनात है। फिलहाल जनपद में कहीं से भी किसी प्रकार की गड़बड़ी या अव्यवस्था की सूचना नहीं है।

गौरतलब है कि महराजगंज में RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन प्रशासन की कड़ी निगरानी और समुचित प्रबंधन के चलते सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा रहा है। हर परीक्षा केंद्र पर एक केंद्र व्यवस्थापक, एक सह-व्यवस्थापक, एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट और एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अलावा पांच जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में उप जिलाधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्रों की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 27 July 2025, 10:27 AM IST