एम्स रायबरेली में आयोजित हुआ रास-ए-गरबा; छात्रों के नृत्य ने बांधा समा

नवरात्रि के पावन अवसर पर रायबरेली का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में रंग-बिरंगी रोशनी और संगीत की मधुर थाप से गूंज उठा यहां रास-ए-गरबा का भव्य आयोजन हुआ जिसने हर किसी का मन मोह लिया।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 4 October 2025, 2:02 PM IST

Raebareli: रायबरेली में नवरात्रि के पावन अवसर पर रायबरेली का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में रंग-बिरंगी रोशनी और संगीत की मधुर थाप से गूंज उठा यहां रास-ए-गरबा का भव्य आयोजन हुआ जिसने हर किसी का मन मोह लिया।

छात्रों के नृत्य ने बांधा समा

कार्यक्रम की शुरुआत एम्स की निदेशक डॉ. अमिता जैन और छात्रों द्वारा पूजा-अर्चना एवं सामूहिक आरती से हुई। इसके बाद बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। फैशन शो हो या एकल नृत्य, युगल नृत्य हो या एकल धावक प्रतियोगिता—हर मंच पर प्रतिभा और जोश की झलक देखने को मिली। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियाँ दीं। फैशन शो, एकल धावक, एकल नृत्य और युगल नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

गरबा कार्यक्रम का आयोजन

Raebareli News: रायबरेली में मानवता शर्मसार, मां-बेटी के साथ की ऐसी हरकत; चौंकाने वाला मामला

एकल नृत्य में नंदिनी ने मनमोहक प्रस्तुति दी, तो युगल नृत्य में कनिका और दीपी ने तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी। वहीं एकल धावक में भूमिका और फैशन शो में आयुष एवं अंशु ने अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। विजेताओं को एम्स की निदेशक डॉ. अमिता जैन ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया और बातचीत में सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएँ दीं एवं बच्चों के द्वारा इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन करने पर बच्चों की सरहाना की।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीरज कुमार श्रीवास्तव, डीन अकादमिक डॉ. नीरज कुमारी, प्रशासनिक अधिकारी श्री केबी वाई सिंह, डॉ. प्रबल जोशी और कई संकाय सदस्य और सैकड़ों छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

बरेली में तनावपूर्ण स्थिति: सपा नेताओं को किया गया हाउस अरेस्ट, यूपी में गहरा होगा राजनीतिक विवाद!

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली छात्रों और कर्मचारियों के लिए उत्कृष्ट बुनियादी ढाँचागत सुविधाएँ प्रदान करता है। एम्स रायबरेली की सुविधाओं में छात्रावास, पुस्तकालय, कक्षाएँ, चिकित्सा सुविधाएँ, खेलकूद और बहुत कुछ शामिल हैं। एम्स रायबरेली पुस्तकालय में छात्रों के लिए पाठ्यपुस्तकों और संदर्भ पुस्तकों का संग्रह है और यह पुस्तक प्रेमियों के लिए एक आदर्श स्थान है। कॉलेज किसी भी आपात स्थिति में छात्रों और कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधाएँ भी प्रदान करता है।

कॉलेज छात्रों और कर्मचारियों के लिए पुस्तकालय सुविधाएँ प्रदान करता है। एम्स रायबरेली के पुस्तकालय में छात्रों के लिए उपयोगी पुस्तकों, पत्रिकाओं और अन्य कई चीज़ों का संग्रह है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 4 October 2025, 2:02 PM IST