Rakshabandhan: छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, मिला सुरक्षा का भरोसा

गोरखपुर के खजनी थाना परिसर में रक्षाबंधन के मौके पर भाईचारे की अनूठी मिसाल देखने को मिली। स्कूल की छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर सुरक्षा और विश्वास की डोर को मजबूत किया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 8 August 2025, 1:56 PM IST

Gorakhpur: रक्षाबंधन के पावन पर्व पर खजनी थाना परिसर शुक्रवार को एक अनोखी और भावुक तस्वीर का गवाह बना। जहां, स्कूली छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर उनके प्रति सम्मान और विश्वास का प्रतीक प्रस्तुत किया। सेंट माउंट एडी पब्लिक स्कूल डोडो और नवल्स एकेडमी उनवल की सैकड़ों छात्राएं अपने शिक्षकों संग खजनी थाने पहुंचीं, जहां उन्होंने पुलिस बल को राखी बांधकर रक्षाबंधन की सौगात दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, थाना परिसर में छात्राओं द्वारा बनाए गए रंगोली और मधुर गीतों ने वातावरण को और भी उत्सवमय बना दिया। इस कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे थाना प्रभारी अनूप सिंह ने सभी छात्राओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और विद्यालय परिवार को अपना व्यक्तिगत नंबर देते हुए कहा कि किसी भी समस्या या संकट की स्थिति में वे बेहिचक उनसे संपर्क कर सकते हैं।

थाना प्रभारी ने किया संबोधित

थाना प्रभारी अनूप सिंह ने अपने संबोधन में कहा, "रक्षाबंधन सिर्फ एक पारिवारिक और धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक सद्भाव और सुरक्षा का प्रतीक भी है। जब बहनें अपने रक्षकों को राखी बांधती हैं, तो यह एक बड़े सामाजिक विश्वास का रूप ले लेता है।" इस दौरान, थाना प्रभारी अनूप सिंह ने छात्राओं को सुरक्षा का वचन दिया, साथ उन्होंने छात्रोओं को अपना मोबाइल नंबर भी शेयर किया, ताकि कोई भी संकट आने पर छात्राएं बेहिचक संपर्क कर सकें।

महिला पुलिसकर्मियों ने बांधी राखी

इस अवसर पर छात्राओं ने कतारबद्ध होकर पुलिसकर्मियों के माथे पर चंदन, रोली और अक्षत से तिलक लगाते हुए राखी बांधी, मिठाई खिलाई और उनके साथ तस्वीरें भी लीं। थाने की महिला पुलिसकर्मियों ने भी छोटे बच्चों को राखी बांधकर उन्हें मिठास भरा आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में उपनिरीक्षक कृष्णानन्द कुशवाहा, जयराम यादव, शुभम सिंह, राजेश सिंह, मनोज कुमार, रजनीश समेत समस्त पुलिस बल उपस्थित रहा। सेंट माउंट एडी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या खुशबू सिंह और विद्यालय के प्रबंधक पंडित घनश्याम मिश्र ने पुलिस विभाग का आभार जताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में सामाजिक मूल्यों और जिम्मेदारियों की भावना मजबूत होती है।यह आयोजन न केवल रक्षाबंधन की भावना को जीवंत करता है, बल्कि पुलिस और समाज के बीच भरोसे और सहयोग की डोर को और मजबूत करता है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 8 August 2025, 1:56 PM IST