Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli News: रायबरेली में राहुल गांधी की बैठक पूरी, लोगों के साथ ली सेल्फी; जानें दौरे की पूरी अपडेट

रायबरेली में राहुल गांधी के दौरे की ताजा अपडेट के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Raebareli News: रायबरेली में राहुल गांधी की बैठक पूरी, लोगों के साथ ली सेल्फी; जानें दौरे की पूरी अपडेट

रायबरेलीः नेता प्रतिपक्ष सांसद राहुल गांधी की आज से यानी 29 अप्रैल से दो दिवसीय रायबरेली और अमेठी दौरा शुरू हो चुका है। बता दें कि राहुल गांधी रायबरेली के कुंदनगंज पहुंच गए हैं और बछरावां के विशाखा सीमेंट फैक्ट्री में बने 2 मेगावाट सोलर रूफ टॉप प्लांट और ईवी चार्जिंग स्टेशन का उदघाटन कर दिया है। वहीं, इस बार राहुल गांधी का काफिला प्रसिद्ध पिपलेश्वर मंदिर चुरवा बॉर्डर पर नही रुका। हनुमान जी के दर्शन किये बिना ही राहुल गांधी आगे बढ़ गए।

राहुल ने स्थानीय लोगों के साथ ली सेल्फी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, राहुल गांधी ने सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ उन्होंने सेल्फी भी करवाई और बचत भवन में आयोजित होने वाली दिशा की मीटिंग में पहुंचे। राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन कलेक्ट्रेट के बचत भवन में अधिकारियों संग दिशा की बैठक कर रहे हैं।

बैठक में शामिल हुए ये बड़े नेता
सांसद होने के नाते राहुल गांधी इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं, जिसमें राज्य मंत्री दिनेश सिंह, सलोन विधायक अशोक कोरी, सरेनी विधायक देवेंद्र सिंह, बछरावां विधायक श्याम सुंदर भारती, हरचंदुर विधायक राहुल लोधी, शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी, स्नातक एमएलसी अवनीश सिंह बैठक में शामिल हैं। माना जा रहा है कि यह बैठक लगभग दो घंटे तक चलेगी।

बैठक हुई समाप्त
बता दें कि रायबरेली में आयोजित दिशा बैठक समाप्त हो चुकी है। बता दें कि राहुल गांधी मीडिया से बिना मुख़ातिब हुए चले गए और वहीं बैठक में शामिल रहे राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मुखर होकर जवाब दिया।

दिनेश प्रताप सिंह का बयान
मीडिया से बातचीत के दौरान दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी को नकली और फसली हिन्दू बताते हुए कहा कि बैठक से पहले राहुल गांधी ने पहलगाम के शहीदो को श्रद्धांजलि देना भी उचित नहीं समझा। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के नाते श्रद्धांजलि का प्रस्ताव उन्हें लाना चाहिए था लेकिन वो चुप रहे जिसके बाद मुझे बोलना पड़ा।

पिकनिक मनाने आते हैं राहुल- दिनेश सिंह
इस दौरान आज की विज़िट में मंगलवार होने के बावजूद हनुमान जी के दर्शन न करने पर दिनेश सिंह ने उन्हें नकली और फसली हिन्दू बताया है। दिनेश सिंह ने इस दौरान यह भी कहा कि राहुल गांधी मीडिया में स्थान पाने के लिए भले कहीं जलेबी खाने बैठ जायें या मोची की दुकान पर खडे हो जायेंगे लेकिन इतना तय है कि राहुल दिशा के बहाने रायबरेली में पिकनिक मनाने आते हैं।

Exit mobile version