Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली में घरेलू विवाद के बाद युवक का गंगा नदी में कूदने का संदेह, पुलिस की खोजबीन जारी

रायबरेली के लखनगांव में घरेलू विवाद के बाद युवक राशिद की बाइक गंगा नदी के पुल पर मिली। पुलिस गंगा नदी में उसकी तलाश कर रही है, जबकि सूचना के अनुसार, उसकी लोकेशन कानपुर में पाई गई है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
रायबरेली में घरेलू विवाद के बाद युवक का गंगा नदी में कूदने का संदेह, पुलिस की खोजबीन जारी

Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में फैमिली ड्रामे के बीच पुलिस चकरघिन्नी बन गई है। बता दें कि पत्नी से लड़ाई के बाद देर रात युवक की बाइक गंगा नदी के पुल पर मिली, जिसके बाद पुलिस पानी में उसकी तलाश करती फिर रही है।

पुलिस को मिली बड़ी सूचना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि युवक की तलाश में पुलिस पानी में गोते लगा रही है और उधर जानकारी है कि उसकी लोकेशन कानपुर में मिली है। मामला देर रात का है। सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और ग्रामीण के होश उड़ गए।

क्या है मामला?

मिली जानकारी के अनुसार मामला सरेनी कोतवाली इलाके के लखनगांव का है। यहां के रहने वाले राशिद की दो साल पहले शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही पति पत्नी के बीच अनबन रहती है। बीती रात भी दोनों के बीच लड़ाई हुई थी। बताया जा रहा है कि इसी बीच राशिद के सालों ने भी उसे फ़ोन करके धमकाया था। इसके बाद ही देर रात राशिद घर छोड़कर चला गया।

Raebareli News: राना बेनी माधव बक्श सिंह की 221वीं जयंती, भाव समर्पण समारोह आयोजित

कानपुर में मिली राशिद की लोकेशन

परिजनों ने उसकी तलाश की तो गंगा नदी पर बने गेगासों पुल पर उसकी बाइक मिल गई। पुलिस राशिद की तलाश में पानी में गोते लगा रही है और बताया जा रहा है कि राशिद की लोकेशन कानपुर में मिली है। फिलहाल अभी राशिद का कुछ पता नहीं चल सका है।

लोगों ने बताया पूरा सच

लोगो से जब बात की गई तो बताया गया कि पत्नी से नाराज पति द्वारा गंगा पुल से गंगा नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सरेनी कोतवाली क्षेत्र के लखनगांव का रहने वाला 25 वर्षीय राशिद की 2 साल पहले शादी हुई थी पिछले कई महीने से अक्सर पत्नी से झगड़ा होता था।

रायबरेली: धार्मिक आस्था के नाम पर अंधविश्वास और पशु बलि, स्थानीय बुद्धिजीवियों ने थाने में दी तहरीर

देर रात किसी बात को लेकर फिर पत्नी से विवाद हुआ। नाराज रशीद अपनी बाइक लेकर घर से बिना बताए चला गया। खोजबीन की गई तो गेगासों गंगापुल पर संदिग्ध हालत में उसकी बाइक खड़ी मिली।

Exit mobile version