

रायबरेली समेत पूरे क्षेत्र के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। फाफामऊ-उन्नाव रेलमार्ग पर जल्द ही दोहरीकरण का कार्य शुरू होने जा रहा है। इस परियोजना से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी, संचालन समय घटेगा और औद्योगिक क्षेत्रों को भी फायदा मिलेगा। अक्तूबर से कार्य की शुरुआत होने जा रही है।
रायबरेली को मिलेगा नया ट्रैक
Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। लंबे समय से प्रतीक्षित फाफामऊ-उन्नाव रेलमार्ग के दोहरीकरण की परियोजना को आखिरकार हरी झंडी मिल गई है। यह कार्य अक्तूबर 2025 से शुरू किया जाएगा। रेलवे के इस प्रोजेक्ट से न सिर्फ ट्रेनों की गति और संख्या में इजाफा होगा, बल्कि क्षेत्र के औद्योगिक और सामाजिक विकास को भी बल मिलेगा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस परियोजना पर कुल 1600 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस दोहरीकरण में रायबरेली जिले के करीब 60 किलोमीटर हिस्से पर नया ट्रैक बिछाया जाएगा। यह ट्रैक प्रयागराज के फाफामऊ से शुरू होकर उन्नाव तक जाएगा और पहली चरण में फाफामऊ से ऊंचाहार तक काम शुरू किया जाएगा। इस परियोजना को वित्तीय वर्ष 2023-24 में ही मंजूरी मिल गई थी, लेकिन प्रयागराज महाकुंभ और अन्य कार्यों के चलते इसमें देरी हो गई थी। अब रेलवे ने इसे चरणबद्ध तरीके से पूरा करने की योजना बनाई है।
1600 करोड़ की लागत से बिछेगा नया ट्रैक
इस रेल खंड पर वर्तमान में ट्रेनों की आवाजाही एकल लाइन पर होती है, जिससे ट्रेनों के संचालन में देरी होती है। कई बार अप और डाउन लाइन की ट्रेनों को पास कराने के लिए यात्रियों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। लेकिन अब दोहरीकरण के बाद रनिंग टाइम में कटौती होगी और नई ट्रेनों के संचालन का रास्ता भी खुलेगा। सहायक मंडल अभियंता पवन कुमार के अनुसार, दोहरीकरण से रेलवे की क्षमता बढ़ेगी और संचालन अधिक सुनियोजित होगा।
इस परियोजना के अंतर्गत केवल ट्रैक ही नहीं, बल्कि यात्री सुविधाओं में भी सुधार किया जाएगा। रेलवे के अनुसार, 11 छोटे-बड़े स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इनमें ऊंचाहार, लालगंज, डलमऊ, अरखा, ईश्वरदासपुर, मंझलेपुर और जलालपुर धई जैसे स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों पर यात्री प्रतीक्षालय, पेयजल, रोशनी और शौचालय जैसी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। रेलवे सूत्रों के अनुसार, आने वाले वर्षों में इन स्टेशनों को मॉडर्न फेसलिफ्ट दिया जाएगा। जिससे यात्रियों को बड़े स्टेशनों जैसी सुविधाएं मिल सकें।
रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी: IRCTC ने लॉन्च किया नया ऑल-इन-वन मोबाइल ऐप, जानें इसकी खासियत
फाफामऊ-उन्नाव रेलमार्ग के दोहरीकरण से क्षेत्र की औद्योगिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी। खासकर रायबरेली की मॉडर्न कोच फैक्टरी (MCF) लालगंज और एनटीपीसी ऊंचाहार जैसे बड़े औद्योगिक संस्थानों को माल ढुलाई में सुविधा होगी। इससे लॉजिस्टिक्स पर खर्च घटेगा और उत्पादन में तेजी आएगी। रेलवे मालगाड़ियों के संचालन में अब तक की अड़चनों को दूर करने के लिए इस दोहरीकरण को गेमचेंजर मान रहा है। साथ ही इससे रोजाना यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को भी राहत मिलेगी।
इस रेलमार्ग पर दोहरीकरण से न केवल यात्रा समय में कमी आएगी बल्कि ट्रेनों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। लोकल और इंटरसिटी ट्रेनों को अधिकतम गति मिलेगी और प्लेटफॉर्म पर इंतजार के समय में भारी कमी आएगी। अधिकारियों का मानना है कि आने वाले वर्षों में यह रेल खंड राज्य के सबसे सक्रिय मार्गों में से एक बन जाएगा।