रायबरेली में भयानक सड़क हादसा! तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत

रायबरेली के गदागंज चौराहे पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में अमन नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सतेंद्र और जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 9 December 2025, 10:51 AM IST

Raebareli: जिले के गदागंज चौराहे पर मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया, जिसने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया। भट्ठे पर काम करने जा रहे तीन युवक बाइक से घर से निकले ही थे कि तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान अमन पुत्र राजकुमार, निवासी खलास बेला गुसुसी के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल हुए युवकों में सतेंद्र पुत्र अवधेश (निवासी तिवारी का पुरवा) और जगदीश (निवासी हरदी टिकरिया, थाना जगतपुर) शामिल हैं। तीनों युवक रोजाना की तरह पास के भट्ठे पर काम करने के लिए बाइक से निकले थे, लेकिन कुछ ही दूरी पर उनका जीवन एक दर्दनाक हादसे में बदल गया।

चालक ने खोया नियंत्रण

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डलमऊ की ओर से आ रहा ट्रक काफी तेज रफ्तार में था। जैसे ही वह गदागंज चौराहे के समीप पहुंचा, चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक सीधे बाइक से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार कई फीट दूर जा गिरे। इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया और अमन उसके नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोग जब तक पहुंचते, तब तक अमन की सांसें थम चुकी थीं।

VIP सुरक्षा में व्यस्त पुलिस, पीड़िता की मदद को नहीं पहुंची; अलीगढ़ में महिला सशक्तिकरण की विफलता

चौराहे पर मची अफरातफरी

हादसे के बाद चौराहे पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग तत्काल मौके पर जुटे और घायल सतेंद्र व जगदीश को बाहर निकालकर सहायता प्रदान की। व्यापार मंडल अध्यक्ष इंतजार तथा अन्य ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को सीएचसी दीन शाह गौरा भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही प्रमुख कारण मानी जा रही है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

फरेंदा में सरकारी सड़क पर अतिक्रमण की कोशिश! प्रशासन की चुप्पी से बढ़ा जनआक्रोश, ग्रामीणों ने लगाई गुहार

हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गदागंज चौराहे पर लंबे समय से तेज रफ्तार वाहनों का आतंक है। कई बार शिकायतों के बावजूद न तो स्पीड ब्रेकर बनाए गए और न ही पुलिस की ओर से कोई सख्त कार्रवाई हुई। ग्रामीणों ने प्रशासन से चौराहे पर ट्रैफिक नियंत्रण व्यवस्था सुधारने, स्पीड ब्रेकर बनाने और रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग की है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 9 December 2025, 10:51 AM IST