Raebareli News: रायबरेली के रेल कोच हॉस्पिटल में मासूम की मौत के बाद हंगामा

रेल डिब्बा कारखाना में टेक्नीशियन कर्मचारी अभिषेक कुमार के 6 वर्षीय बेटे को पेट दर्द की शिकायत थी। जिसे इलाज करने के लिए दो दिनों से अस्पताल जा रहे थे। इस दौरान उनके बच्चे की आज मौत हो गई इसके बाद परिवारजन डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 29 December 2025, 7:32 PM IST

Raebareli: रायबरेली के आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में टेक्नीशियन कर्मचारी अभिषेक कुमार के 6 वर्षीय बेटे को पेट दर्द की शिकायत थी। जिसे इलाज करने के लिए दो दिनों से अस्पताल जा रहे थे। इस दौरान उनके बच्चे की आज मौत हो गई इसके बाद परिवारजन डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।

बच्चों की मौत की सूचना जैसे ही कर्मचारियों को लगी तो भारी संख्या में कर्मचारी रेल कोच कारखाना पहुंचे और धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और दोषी डॉक्टर व स्टाफ पर कार्यवाही की मांग करने लगे और जीएम ने जांच के आश्वासन दिया तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

Reabareli News: एआईएमआईएम के प्रदेशाध्यक्ष भाजपा ने खोला मोर्चा; दिया शिकायत पत्र

दीवार गिरने से लड़के की मौत

वहीं रायबरेली में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहाँ मकान की मरम्मत के दौरान दीवार गिरने से मालबे में दबकर पड़ोसी का बेटा उसकी चपेट में आ गया। बालक की दीवार के मलबे में दबकर मौत हो गई। मामला डीह थाना इलाके के पूरे ज़ालिम गांव का है। यहाँ के रहने वाले गुफरान अपने मकान की मरम्मत करा रहे थे।

Reabareli Taekwondo Competition: जूनियर वर्ग ताइक्वांडो जिला स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मरम्मत के दौरान कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई। दीवार के मलबे में पड़ोस के रहने वाले वल्लन का नाबालिग बेटा अरमान इसकी चपेट में आ गया। दीवार में दबकर अरमान की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 29 December 2025, 7:32 PM IST