Raebareli News: पंद्रह करोड़ की साइबर ठगी! मिर्ची कारोबारी निकला मास्टरमाइंड

साइबर ठगी के करोड़ों रुपये ठिकाने लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में नौ खाते चिन्हित करते हुए पंद्रह करोड़ रुपये साइबर ठगी के लेन देन का मामला पकड़ा है। इस मामले में देशभर से साइबर ठगी के 135 मुक़दमे दर्ज हुए हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 13 January 2026, 6:23 PM IST

Raebareli: रायबरेली में साइबर ठगी के करोड़ों रुपये ठिकाने लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में नौ खाते चिन्हित करते हुए पंद्रह करोड़ रुपये साइबर ठगी के लेन देन का मामला पकड़ा है। इस मामले में देशभर से साइबर ठगी के 135 मुक़दमे दर्ज हुए हैं।

रायबरेली में इस साइबर ठगी का मास्टरमाइंड मिर्चा कारोबारी शादाब है। इसने रायबरेली में गैंग बनाकर उसके सदस्यों का करंट अकाउंट खुलवाता है उसके बाद उनमें देशभर से साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों का पैसा आता है।

Raebareli Crime: रायबरेली में घर में चोरी की वारदात, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

शादाब समेत उसके गैंग मेंबरों के खातों मे 2021 से अब तक लगभग पचास करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है जिनमे 15 करोड़ रुपये साइबर ठगी के चिन्हित हुए हैं।

Raebareli: राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने प्रदर्शनकारियों से की मुलाकात, दिया ये आश्वासन

साइबर पुलिस ने इस मामले में राज सिंह भदौरिया व सुधांशु श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मिर्च कारोबारी शादाब की तलाश जारी है। साइबर ठगी के लिए इन लोगों ने टेलीग्राम पर इन्वेस्टमेंट ग्रुप बना रखा था जहाँ शेयर बाजार के जरिये पैसा दोगुना करने के नाम पर शादाब और उसके गुरगो के खाते में पैसे ट्रांसफर कराये जाते थे।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 13 January 2026, 6:23 PM IST