Raebareli Kidnapping: वकील की नाबालिग बेटी का अपहरण, बंधी हालत की फोटो वायरल; जिले में मचा हड़कंप

रायबरेली के भदोखर क्षेत्र में ट्यूशन जा रही एक अधिवक्ता की नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया गया। देर रात तक घर न लौटने पर परिजन चिंतित हुए। कुछ देर बाद मां के फोन पर छात्रा की कुर्सी से बंधी फोटो और धमकी भरा मैसेज आया, जिससे परिवार और क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 10 December 2025, 9:38 PM IST

Raebareli: रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के बेला टेकई गांव में बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जिले के सिविल कोर्ट में कार्यरत एक अधिवक्ता की नाबालिग बेटी का ट्यूशन जाते समय अपहरण कर लिया गया। छात्रा रोज की तरह पढ़ने के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस न लौटने पर परिवार को चिंता होने लगी।

अज्ञात नंबर से आया फोटो, देख परिवार सहम गया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, छात्रा के लापता होने के कुछ देर बाद ही उसकी मां के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोटो भेजी गई। तस्वीर में लड़की कुर्सी से रस्सियों से बंधी हुई थी, उसके मुंह पर पट्टी बंधी थी और चेहरे पर गहरा भय दिखाई दे रहा था। साथ ही अपहरणकर्ता ने एक खौफनाक मैसेज भेजा-“बेटी को बचा सकती हो तो बचा लो… नहीं तो कल नदी में मिलेगी लाश।”यह संदेश परिवार को झकझोर देने वाला था। कुछ ही देर में यह फोटो और संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

Raebareli Road Accident: तेज रफ्तार बनी काल, स्कूटी सवार छात्र की मौके पर ही टूट गई सांसें; परिवार में कोहराम

परिजन पहुंचे थाने, पुलिस ने शुरू की हाई-प्रोफाइल जांच

घटना की सूचना मिलते ही परिवार ने भदोखर थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामला अधिवक्ता की नाबालिग बेटी से जुड़ा होने के कारण पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। एसपी ने विशेष टीम का गठन किया है और जांच तेज कर दी गई है।सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साइबर सेल मोबाइल लोकेशन और मैसेज ट्रेस कर रही है। सर्विलांस टीम सक्रिय कर दी गई है। गांव और आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया गया है।

गांव में दहशत, महिलाएं-बच्चे सहमे, पिता बोले-“बेटी निर्दोष है”

घटना के बाद बेला टेकई और आसपास के गांवों में भय का माहौल है। महिलाएं और बच्चे घर से बाहर निकलने में डर महसूस कर रहे हैं। वकील पिता ने भावुक होकर कहा-“हमारी बेटी बिल्कुल निर्दोष है। उसे जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाया जाए।”

Raebareli News: विश्व मानवाधिकार दिवस के मौके पर अनोखी रैली का आयोजन, जानें पूरा मामला

पुलिस का दावा-सुराग मिले, जल्द होगी गिरफ्तारी

इस मामले में सीओ सदर अरुण नौहार ने बताया-“अधिवक्ता ने बेटी के गायब होने की सूचना दी है। उन्हें धमकी भरा मैसेज मिला है। पुलिस ने सर्विलांस टीम को एक्टिव कर दिया है। जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं।”पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी उनकी गिरफ्त में होंगे और छात्रा को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 10 December 2025, 9:38 PM IST