Raebareli IT Raid: रायबरेली में आनंद डेयरी पर पड़ा इनकम टैक्स का छापा

जिले के लालगंज कस्बे स्थित आनंद डेयरी पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है। इस कार्रवाई से पूरे प्लांट परिसर में हड़कंप मच गया है। मामला रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र का है, जहां दिल्ली और हरियाणा से पहुंची इनकम टैक्स विभाग की सात सदस्यीय टीम ने आनंद डेयरी पर छापा मारा।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 15 January 2026, 5:19 PM IST

Raebareli: रायबरेली जिले के लालगंज कस्बे स्थित आनंद डेयरी पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है। इस कार्रवाई से पूरे प्लांट परिसर में हड़कंप मच गया है। मामला रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र का है, जहां दिल्ली और हरियाणा से पहुंची इनकम टैक्स विभाग की सात सदस्यीय टीम ने आनंद डेयरी पर छापा मारा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लालगंज स्थित आनंद डेयरी कई नामी डेयरी कंपनियों के लिए दूध कलेक्शन का काम करती है और यहां से एकत्र किया गया दूध कई जनपदों में सप्लाई किया जाता है। सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान डेयरी प्लांट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

Raebareli News: रायबरेली में हर्षोल्लास के साथ मना मकर संक्रांति पर्व, पतंगबाजी और परंपराओं की दिखी छवि

टीम ने सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन जमा करा लिए और किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई। कई घंटों से डेयरी परिसर के अंदर गहन पूछताछ जारी है। इस दौरान कंप्यूटर, हार्ड डिस्क और अन्य अहम दस्तावेजों को कब्जे में लिए जाने की भी जानकारी सामने आ रही है।

Road Accident in Raebareli: रायबरेली में अनियंत्रित ट्रक पलटा, बाल बाल बचा चालक

फिलहाल इस पूरे मामले पर न तो इनकम टैक्स विभाग का कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार है और न ही आनंद डेयरी प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। इनकम टैक्स विभाग की इस कार्रवाई से जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 15 January 2026, 5:19 PM IST