रायबरेली में नशे में धुत युवकों ने लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर जमकर हंगामा किया। कार और बोलेरो की टक्कर के बाद पुलिस से भी अभद्रता हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की।

लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर जमकर हंगामा
Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में शुक्रवार देर रात नशे में धुत युवकों ने बीच सड़क जमकर उत्पात मचाया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर कार और बोलेरो की टक्कर के बाद हालात इतने बिगड़ गए कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम को भी अभद्रता का सामना करना पड़ा। नशे में चूर युवकों ने खुद को “ऊंची पहुंच” वाला बताते हुए पुलिस कर्मियों पर रौब दिखाने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया।
यह पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन इलाके के पास का बताया जा रहा है, जहां देर रात ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार और बोलेरो की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद कार में सवार युवक और कार में लिफ्ट लेकर बैठे तीन युवक सड़क पर उतर आए और हंगामा करने लगे।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद युवकों ने सड़क पर चीख-चिल्लाना शुरू कर दिया और राहगीरों के साथ बदसलूकी करने लगे। कुछ ही देर में मामला इतना बढ़ गया कि हाईवे पर जाम जैसे हालात बन गए। युवकों की हरकतों से स्थानीय लोग भी सहम गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हालात संभालने की कोशिश की। लेकिन नशे में धुत युवकों ने पुलिस कर्मियों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। आरोप है कि युवकों ने पुलिस को धमकाने की कोशिश की और कहा कि उनकी “ऊपर तक पहुंच” है, इसलिए उनका कुछ नहीं बिगाड़ा जा सकता। इस दौरान मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
Raebareli: राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने प्रदर्शनकारियों से की मुलाकात, दिया ये आश्वासन
पुलिस ने हालात बिगड़ते देख अतिरिक्त बल बुलाया और तीनों नशेड़ी युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कार और बोलेरो को भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों युवक नशे की हालत में थे और कार में लिफ्ट लेकर सफर कर रहे थे।
शहर कोतवाली पुलिस का कहना है कि युवकों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है ताकि नशे की पुष्टि हो सके। साथ ही सड़क पर हंगामा, सरकारी काम में बाधा और पुलिस से अभद्रता जैसी धाराओं में कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
Raebareli: जिला अस्पताल में गड़बड़झाला, डस्टबिन में पड़े मिले महंगे इंजेक्शन
इस घटना के बाद एक बार फिर नशे में गाड़ी चलाने और सड़कों पर उत्पात मचाने के मामलों ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर रात के समय शराब पीकर वाहन चलाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिस पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि मामले में किसी भी दबाव को नजरअंदाज करते हुए कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।