Raebareli: रायबरेली में जमीन खरीदने वालों के लिए राहत की खबर, लागू हुआ नया सिस्टम

रायबरेली जिले में जमीन पंजीकरण की प्रक्रिया को डिजिटल और सुरक्षित बनाने की दिशा में अहम पहल शुरू की गई है। उप निबंधक कार्यालय में आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से जमीन का पंजीकरण शुरू हो गया है। उप निबंधक बृजेश पाठक के अनुसार अब तक सात पंजीकरण सफलतापूर्वक हो चुके हैं और सोमवार से यह व्यवस्था पूरी तरह लागू होगी।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 31 January 2026, 8:17 PM IST

Raebareli: रायबरेली जिले में जमीन की खरीद-बिक्री प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से पंजीकरण की शुरुआत कर दी गई है। इसकी औपचारिक शुरुआत उप निबंधक कार्यालय से की गई है। शनिवार, 31 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 1 बजे उप निबंधक (सब रजिस्ट्रार) बृजेश पाठक ने इस नई व्यवस्था की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह कदम शासन की डिजिटल इंडिया पहल के तहत उठाया गया है, जिससे जमीन से जुड़े फर्जीवाड़े पर रोक लगाई जा सके।

अब तक सात जमीनों का सफल पंजीकरण

उप निबंधक बृजेश पाठक ने बताया कि आधार आधारित पंजीकरण प्रक्रिया के तहत अब तक उनके कार्यालय में सात जमीनों का पंजीकरण सफलतापूर्वक किया जा चुका है। फिलहाल यह व्यवस्था प्रारंभिक चरण में है, लेकिन सोमवार से इसे पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा। शुरुआती दौर में तकनीकी व्यवस्था और कर्मचारियों के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

Raibareli News: ब्रह्मकुमारी आश्रम में होगा 3 दिवसीय श्रीमद भागवत गीता पाठ, सुप्रसिद्ध गायक ब्रह्माकुमार अविनाश भाई जी देंगे मुख्य प्रस्तुति

उन्होंने कहा कि आधार प्रमाणीकरण से क्रेता और विक्रेता दोनों की पहचान सुनिश्चित होगी जिसकी मदद से गलत पहचान, फर्जी दस्तावेज और बेनामी लेन-देन जैसी समस्याओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सकेगा। जमीन पंजीकरण से जुड़े विवादों में भी इससे काफी कमी आने की उम्मीद है।

फर्जीवाड़े पर रोक और जनता को होगा फायदा

उप निबंधक ने बताया कि आधार से पंजीकरण होने पर दस्तावेजों की सत्यता की पुष्टि आसान हो जाएगी, जिससे जमीन से जुड़े मामलों में पारदर्शिता बढ़ेगी। शासन का उद्देश्य है कि डिजिटल माध्यमों का अधिक से अधिक उपयोग कर पंजीकरण प्रक्रिया को सरल, तेज और भरोसेमंद बनाया जाए।

नई व्यवस्था को लेकर उप निबंधक कार्यालय के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। कर्मचारियों को तकनीकी प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है ताकि सोमवार से आम लोगों को सुचारु सेवाएं मिल सकें। वहीं, आम नागरिकों ने भी इस पहल का स्वागत किया है। लोगों का मानना है कि आधार आधारित पंजीकरण से जमीन खरीद-बिक्री में भरोसा बढ़ेगा और भविष्य में कानूनी विवादों से बचाव होगा।

 

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 31 January 2026, 8:17 PM IST