Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli Crime News: रायबरेली में स्टेट बैंक के पास अचानक हुआ कुछ ऐसा, सभी हैरान

रायबरेली की सलोन थाना पुलिस ने एक महिला को बैंक के सामने चोरी करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Raebareli Crime News: रायबरेली में स्टेट बैंक के पास अचानक हुआ कुछ ऐसा, सभी हैरान

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जा रहा है। आए दिन बढ़ते चोरों के आतंक ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। ऐसे में पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है। जिसके चलते ही पुलिस ने फिर एक बार कड़ी कार्रवाई करते हुए महिला चोर को पकड़ा है।

स्टेट बैंक के सामने से बुजुर्ग व्यक्ति के मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखे रुपये चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया। महिला के खिलाफ कार्रवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में जो महिला गिरफ्तार की गई उसके खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से मुकदमे पंजीकृत हैं।

पुलिस ने एक लाख भ रुपये भी बरामद किए

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सलोन पुलिस ने एक लाख रुपए चोरी के मामले में थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा महिला को किया गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार महिला केशव देवी पत्नी स्व लालता सिंह निवासी दयाराम तिवारी का पुरवा थाना नसीराबाद जिला रायबरेली उम्र करीब 55 वर्ष को के पास से पुलिस ने एक लाख भ रुपये भी बरामद किए हैं।

अभियुक्ता को न्यायिक हिरासत में भेजा

क्षेत्राधिकारी सलोन यादवेंद्र बहादुर पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 जून 2025 को कस्बा सलोन में स्टेट बैंक के सामने एक बुजुर्ग व्यक्ति के मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखे एक लाख रूपये चोरी हो गये थे। जिसके सम्बन्ध में मुकदमा रामफल पुत्र कालीदीन निवासी पूरे चुरई मोहनगंज थाना सलोन रायबरेली द्वारा 11 जून को लिखित तहरीर देकर अज्ञात महिला चोर के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया था। आज 12 जून को थाना पुलिस की टीम द्वारा केशव देवी पत्नी स्व० लालता सिंह निवासी दयाराम तिवारी का पुर्वा थाना नसीराबाद जिला रायबरेली उम्र करीब 55 वर्ष को गिरफ्तार कर एक लाख रूपये बरामद किये हैं। अभियुक्ता को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

विनोद कुमार ने महिला को गिरफ्तार किया

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि महिला केशव देवी का इससे पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है। थाना अमेठी, डीह ब सलोन में मुकदमे पंजीकृत हैं। महिला को घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी टीवी में संदिग्ध रूप से देखने के बाद पुलिस इसकी तलाश मे लग गए थी जिसके बाद पुलिस को उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई। उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह थाना सलोन, उ0नि0 मनोज कुमार यादव, उ0नि0 अकुर दुबे, म.का० मनीषा कुमारी, का० विनोद कुमार ने महिला को गिरफ्तार किया।

Exit mobile version