Raebareli News: लाखों के जेवरात चोरी, घटना को ऐसे दिया अंजाम; पुलिस जांच में जुटी

जगतपुर थाना क्षेत्र के पूरे ठकुराइन मजरे कुसुमी गांव में 1 अक्टूबर 2025 की रात एक घर से लाखों रुपये के जेवरात चोरी हो गए। सदाशिव पुत्र जगदीश के परिवार ने बताया कि वे खाना खाने के बाद सो रहे थे, तभी यह घटना हुई। पीड़ित परिवार ने जगतपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस चोरी की घटना ने क्षेत्र में पुलिस गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 3 October 2025, 5:00 PM IST

Reabareli: रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र के पूरे ठकुराइन मजरे कुसुमी गांव में 1 अक्टूबर 2025 की रात एक घर से लाखों रुपये के जेवरात चोरी हो गए। सदाशिव पुत्र जगदीश के परिवार ने बताया कि वे खाना खाने के बाद सो रहे थे, तभी यह घटना हुई। पीड़ित परिवार ने जगतपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत के अनुसार, मध्य रात्रि में चोर मकान के पास लगे पेड़ के सहारे छत पर चढ़े। इसके बाद वे छत से आंगन में और फिर कमरों में दाखिल हुए। चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे कीमती सामान पर हाथ साफ किया।

Raebareli: डीएम ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए बाल मैत्री किट का किया वितरण

चोरों ने बक्से से सोने की अंगूठी, चेन, कान के सुई-धागा, पायल, दो लॉकेट और कान के झाले सहित लाखों रुपये के जेवरात चुरा लिए। घटना के बाद परिवार में दहशत का माहौल है।

इस चोरी की घटना ने क्षेत्र में पुलिस गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जगतपुर पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की गहनता से जांच कर रही है। गांव में सोमू पुत्र राम सुख और छोटे लाल पुत्र ठाकुरदीन के बीच एक पेड़ काटने को लेकर विवाद भी बताया जा रहा है, हालांकि इसका चोरी से सीधा संबंध स्पष्ट नहीं है।

Raebareli News: रायबरेली में कोचिंग एसोसिएशन ने किया पत्रकारों का सम्मान

चोरी के शक पर पीटकर हत्या 

रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के ईश्वरदासपुर गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार की रात को गांव के लोगों ने एक युवक को संदिग्ध समझ कर पकड़ लिया। उन्हें विश्वास था कि युवक चोरी की घटना में शामिल हो सकता है।

युवक को पकड़ते ही ग्रामीणों ने उस पर लात-घूंसे बरसाना शुरू कर दिया। इसके बाद कुछ लोगों ने बेल्ट का भी इस्तेमाल किया और युवक को बेरहमी से पीटा। युवक बार-बार गुहार लगाता रहा कि वह चोर नहीं है, लेकिन ग्रामीणों ने उसकी किसी भी बात पर ध्यान नहीं दिया। उसकी बार-बार की मिन्नतें भी उन्हें नहीं रोक सकीं। युवक की लगातार पिटाई के कारण उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 3 October 2025, 5:00 PM IST