Raebareli Crime: रोज़ी-रोटी के लिए मुंबई गया युवक, एक झटके में बदल गई खुशियों की कहानी

जनपद रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर धई गांव के एक युवक की मुंबई में मारपीट के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 7 January 2026, 6:17 PM IST

Raebareli: जनपद रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर धई गांव के एक युवक की मुंबई में मारपीट के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया।

घायल युवक का मुंबई में इलाज और मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कमाल पुत्र इदरीस (लगभग 40 वर्ष) रोज़ी-रोटी के सिलसिले में मुंबई गया हुआ था। बीते 1 जनवरी को किसी बात को लेकर उसके गांव के ही कुछ लोगों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। मारपीट में कमाल गंभीर रूप से घायल हो गया।

चपरासी निकला ठग, नौकरी दिलवाने के नाम पर भाई-बहन से ऐंठे लाखों; जानें कैसे हुआ खुलासा

गंभीर हालत में उसे मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन दिनों तक इलाज चलता रहा। इलाज के दौरान 5 जनवरी को कमाल ने दम तोड़ दिया।

परिजनों में मचा कोहराम

मौत की खबर मिलते ही परिजनों और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक के भाई ने कहा कि अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं, जबकि महाराष्ट्र पुलिस की टीम गांव में आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस कार्रवाई और पोस्टमार्टम

मृतक के परिजनों ने घटना की तहरीर मुंबई के संबंधित थाने में दी। इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद 7 जनवरी को मृतक का शव उसके पैतृक गांव जलालपुर धई लाया गया।

Tech News: फोल्डेबल स्मार्टफोन इतने महंगे क्यों होते हैं? जानिए कीमत के पीछे छिपी असली वजहें

ग्रामीणों की मांग

घटना ने गांव में भय और रोष का माहौल बना दिया है। ग्रामीणों और परिजनों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने एक बार फिर यह याद दिलाया कि विदेश या दूसरे शहरों में काम के सिलसिले में जाने वाले लोग भी किसी भी समय अपराध का शिकार हो सकते हैं।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 7 January 2026, 6:17 PM IST