Raebareli: जिला अस्पताल में गड़बड़झाला, डस्टबिन में पड़े मिले महंगे इंजेक्शन

जिला अस्पताल में रविवार को कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। मामला उजागर होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। अपर निदेशक डॉ. जी.पी. गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इसकी विस्तृत जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 11 January 2026, 7:01 PM IST

Raebareli: जनपद में औचक निरीक्षण के दौरान बडे़ घपले का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा  किए गए एक औचक निरीक्षण ने रायबरेली जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं और वहां फल-फूल रहे भ्रष्टाचार की कलई खोलकर रख दी है। लखनऊ मंडल के अपर निदेशक स्वास्थ्य, डॉ. जी.पी. गुप्ता ने जब अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का औचक निरीक्षण किया, तो जो सच्चाई सामने आई वह चौंकाने वाली थी। अस्पताल के डस्टबिन से लगभग 30 से 35 महंगे इंजेक्शन बरामद किए गए, जिन्हें मरीजों को बाहर से खरीदने के लिए मजबूर किया गया था।

जानकारी के अनुसार ​निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि डॉक्टर और फार्मासिस्टों की मिलीभगत से गरीब मरीजों को अस्पताल में मौजूद दवाइयों के बजाय बाहर की महंगी दवाइयां लिखी जा रही थीं। डॉ. गुप्ता ने खुद डस्टबिन से 750, 650 और 350 रुपये की कीमत वाले इंजेक्शन कलेक्ट किए। आरोप है कि इन महंगे इंजेक्शनों को लिखवाने के बदले डॉक्टर और फार्मासिस्ट मोटा कमीशन डकार रहे थे। साक्ष्य मिटाने के लिए इंजेक्शन लगाने के बाद उनके रैपर और शीशियां डस्टबिन में फेंक दी गई थीं।

​​निरीक्षण के दौरान दो मुख्य मामले सामने आए जो इस धांधली की पुष्टि करते हैं। बाबूलाल भदोखा थाना क्षेत्र के मधपुरी निवासी इस मरीज को 365 रुपये का इंजेक्शन बाहर से लाने को कहा गया। ​प्महाराजगंज थाना क्षेत्र के मोन निवासी इस महिला प्रेमी देवी मरीज को 650 रुपए का महंगा इंजेक्शन बाहर से मंगवाकर लगाया गया।

​​जब इस गंभीर मामले पर सीएमएस (CMS) से जवाब मांगा गया, तो उन्होंने निजी कारणों (पत्नी का इलाज) का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ लिया। हालांकि, अपर निदेशक डॉ. जी.पी. गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इसकी विस्तृत जांच की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

​इस घटना ने जिला अस्पताल के दावों की हवा निकाल दी है। अब देखना यह है कि क्या इन रसूखदार डॉक्टरों और फार्मासिस्टों पर कोई ठोस कार्रवाई होती है या मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा। वही एंटी रेबीज वैक्सीन लगाने को लेकर एडी ने कहा कि  इमरजेंसी में भी रोजाना एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया जाएगा।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 11 January 2026, 7:01 PM IST