Raebareli: ट्रकों से अवैध वसूली पर पीटीओ और चालक पर गिरी गाज, परिवहन विभाग में मचा हड़कंप

ओवरलोड ट्रकों से अवैध वसूली के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के एआरटीओ विभाग में तैनात यात्री कर अधिकारी और एआरटीओ के चालक को विभाग द्वारा निलंबित किया गया है। इस पूरे मामले ने परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और पुलिस अब भ्रष्टाचार की जड़ों तक पहुंचने में जुटी है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 29 November 2025, 1:30 PM IST

Raebareli: ओवरलोड ट्रकों से अवैध वसूली के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। जिले के एआरटीओ विभाग में तैनात यात्री कर अधिकारी रिहाना बानो और एआरटीओ के चालक मो नौशाद को विभाग द्वारा निलंबित किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त किंजल सिंह द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि एसटीएफ टीम मुख्यालय द्वारा 12 नवंबर को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस अभियोग में यात्री मालकर अधिकारी रैहाना बानो के विरुद्ध रायबरेली में प्राथमिक की दर्ज की गई थी। इसके बाद 27 नवंबर को रैहाना बानो के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबित अवधि में वह कार्यालय परिवहन आयुक्त मुख्यालय से संबंध रहेगी।

Raebareli Crime: रायबरेली के ट्यूबवेल हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने पांचवां आरोपी किया गिरफ्तार

इसी प्रकार से अपार परिवहन आयुक्त परिवर्तन संजय सिंह द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और मोटर ज्ञान अधिनियम के तहत प्रवर्तन विभाग में चालक मोहम्मद नौशाद के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है, इन्हें 28 नवंबर को निलंबित किया गया है और कार्यालय परिवहन आयुक्त मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।

प्रति ट्रक 5000 रुपये तक करते थे अवैध वसूली

बीते दिनों एसटीएफ ने वाहनों के ओवरलोड मामले में यह कार्रवाई की थी। जिसमें एआरटीओ सहित 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। ओवरलोड वाहनों को पास करने के नाम पर अवैध वसूली का खेल हुआ करता था। लोकेटरों के मोबाइल से 114 वाहनों की सूची मिली थी। जिसमें प्रति वहां 5000 रुपये तक की अवैध वसूली हुआ करती थी। जांच के बाद एसटीएफ इंस्पेक्टर ने लालगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी।

पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस व एसटीएफ के द्वारा अभी तक इस मामले में अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में ARTO कर्मियों समेत 19 पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। हाल ही में पकड़े गए आरोपियों की पहचान महेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पिंटू निवासी खान जहांपुर बखरी थाना डीह और जितेंद्र सरोज निवासी उदयपुर थाना उदयपुर जिला प्रतापगढ़ के रूप में हुई।

Uttar Pradesh: रायबरेली में रंगदारी मांगने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया था कि देर रात सई नदी पुल के पास परशदेपुर में छापा मारकर अवैध वसूली गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। बालू, गिट्टी और मोरंग से भरे ओवरलोड डंपर व ट्रकों को दूसरे जिलों में पास कराने के लिए आरटीओकर्मियों द्वारा अवैध वसूली कराई जा रही थी। हर गाड़ी से 5000 रुपये वसूले जा रहे थे।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 29 November 2025, 1:30 PM IST