Prayagraj: प्रयागराज पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार एवं अपर पुलिस आयुक्त डॉक्टर अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत और अपर पुलिस उपायुक्त पुष्कर वर्मा के निर्देश पर थाना उतरांव टीम ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई का नेतृत्व सहायक पुलिस आयुक्त हंडिया सुनील कुमार सिंह और थाना अध्यक्ष उतरांव पंकज कुमार त्रिपाठी ने कुशलता से किया।
वांछित अभियुक्त अजय भारतीया गिरफ्तार
थाना उतरांव पुलिस ने ग्राम बलीपुर ओवर ब्रिज पुलिया के पास से अजय भारतीया को गिरफ्तार किया है। वह चोरी के एक मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया। इस गिरफ्तारी के बाद संबंधित मामले में धारा 317 की बढ़ोतरी की गई और नियम के अनुसार विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
मामले का विवरण
दिनांक 11 फरवरी 2025 की रात को दिनेश सिंह यादव, निवासी भवानीपुर सिकीखुर्द थाना उतरांव के घर से अज्ञात चोरों ने मोबाइल फोन चोरी कर लिया था। इसके अलावा थाना सरायममरेज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गोपालीपुर के सुरेन्द्र कुमार के मोबाइल फोन की चोरी 20 मई 2025 की शाम लगभग 6 बजे थाना उतरांव क्षेत्रान्तर्गत मोहम्मदाबाद चौराहे से हुई थी। दोनों मामलों की तहरीर मिलने पर थाना उतरांव में मुकदमा दर्ज किया गया था।
कुशल नेतृत्व में हुई गिरफ्तारी
पुलिस टीम ने लगातार छानबीन और जांच के बाद अजय भारतीया को पकड़ने में सफलता हासिल की। इस गिरफ्तारी से इलाके में सुरक्षा के प्रति जनता का भरोसा बढ़ा है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अपराधों को लेकर किसी भी प्रकार की सहनशीलता नहीं बरती जाएगी और सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपराध नियंत्रण के लिए अभियान जारी
प्रयागराज पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण के लिए चलाया गया अभियान लगातार जारी है। पुलिस आयुक्त एवं अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशों के तहत अपराधियों की गिरफ्तारी और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत की जा रही है। क्षेत्रीय पुलिस लगातार अपराधों पर नजर रखे हुए है और नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।
Crime in UP: प्रयागराज का वांछित अभियु्क्त महाराष्ट्र से ऐसे हुआ गिरफ्तार
नागरिकों से सहयोग की अपील
पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को तुरंत दें ताकि अपराधियों को समय रहते गिरफ्तार किया जा सके। स्थानीय पुलिस का यह प्रयास क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस तरह प्रयागराज पुलिस ने चोरी के मामलों में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी कर कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है।
प्रयागराज: विद्युत विभाग में भारी गड़बड़ी का खुलासा, 9 अभियंताओं को सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

