Site icon Hindi Dynamite News

Prayagraj News: पूर्व विधायक समेत पांच पर एफआईआर दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला?

ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्रा और उनके परिवार पर कुर्क की गई सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर खेती करने और मकान के गैरकानूनी इस्तेमाल का आरोप लगा है। इस मामले में उनकी पत्नी रामलली मिश्रा समेत पांच लोगों के खिलाफ हंडिया थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Prayagraj News: पूर्व विधायक समेत पांच पर एफआईआर दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला?

Prayagraj: ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में उनके खिलाफ एक नया विवाद सामने आया है जिसमें उन पर कुर्क की गई सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने और उस जमीन पर खेती करने के साथ-साथ मकान के दो कमरों और टीन शेड के गैरकानूनी उपयोग का आरोप लगाया गया है। इस मामले में विजय मिश्रा की पत्नी रामलली मिश्रा समेत पांच लोगों के खिलाफ हंडिया थाने में नामजद एफआईआर दर्ज की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हंडिया तहसील के लेखपाल अखिलेश कुमार यादव की तहरीर पर दर्ज किया गया है। लेखपाल ने बताया कि भदोही जिले के ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित इस मामले में 2003 में विजय मिश्रा पर फूलपुर में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। इसी आधार पर 2009 में तत्कालीन जिलाधिकारी राजीव अग्रवाल के आदेश से खपटिहा गांव में स्थित 0.2970 हेक्टेयर जमीन और एक दोमंजिला मकान को कुर्क कर दिया गया था।

प्रशासनिक तौर पर एक प्रशासक नियुक्त

इन कुर्क की गई संपत्तियों के रखरखाव के लिए एसडीएम हंडिया ने प्रशासनिक तौर पर एक प्रशासक नियुक्त किया था। इसके बाद, विजय मिश्रा की पत्नी रामलली मिश्रा और उनके सहयोगी सतीश मिश्रा, आशीष मिश्रा और प्रेमशंकर मिश्रा ने उक्त जमीन पर जोताई कर फसल उगाई। साथ ही दोमंजिला कुर्क मकान के दो कमरे और टीन शेड को बिंदो देवी पत्नी मनीष मिश्रा की मदद से गैरकानूनी रूप से उपयोग किया गया।

प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

प्रशासन ने समय रहते इस मामले में कड़ा कदम उठाते हुए कुर्क जमीन को पूरी तरह सील करवा दिया है और अवैध रूप से उगाई गई फसल को ट्रैक्टर से नष्ट करा दिया गया हैहंडिया के एसीपी सुनील कुमार सिंह ने भी पुष्टि की है कि लेखपाल की तहरीर के आधार पर रामलली मिश्रा, सतीश मिश्रा, आशीष मिश्रा, प्रेमशंकर मिश्रा और बिंदो देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यह मामला पूर्व विधायक विजय मिश्रा के लिए एक और बड़ी चुनौती बन गया है, क्योंकि पहले भी उन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गौरतलब है कि पूर्व विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ कुर्क की गई सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने और उस जमीन पर खेती करने के साथ-साथ मकान के दो कमरों व टीन शेड के गैरकानूनी उपयोग का आरोप लगाया गया है।

Exit mobile version