प्रतापगढ़ प्राथमिक विद्यालय में जमीन पर तड़पती मिली युवती, शरीर और चेहरे पर दिखा गंभीर चोटों के निशान; जानें पूरा मामला

प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक प्राथमिक विद्यालय परिसर में करीब 18 वर्षीय युवती खून से लथपथ और घायल हालत में पड़ी मिली। गंभीर चोटों के कारण उसे ट्रामा सेंटर भेजा गया। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 29 January 2026, 3:43 PM IST

Pratapgarh: जिला से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के रानीगंज कैथौला चौकी अंतर्गत पूरे मितन जगन्नाथपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने एक युवती को घायल अवस्था में पड़ा देखा। युवती के शरीर और चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान थे और वह खून से लथपथ थी। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और तत्काल पुलिस को सूचना दे दी।

जमीन पर दर्द से तड़पती मिली युवती

सूचना मिलते ही कैथौला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे विद्यालय परिसर को अपने कब्जे में ले लिया। प्राथमिक जांच के दौरान युवती के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान निशा सरोज (18 वर्ष), पुत्री मेवा लाल धनगर, निवासी कुंडा, जनपद प्रतापगढ़ के रूप में की गई। घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने पाया कि युवती जीवित थी, लेकिन उसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही थी।

Pratapgarh News: पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल सहित दबंगों को दबोचा, नशे में फायरिंग का मामला  

एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर भेजी गई घायल युवती

पुलिस ने बिना देर किए एंबुलेंस बुलाकर घायल युवती को लालगंज स्थित ट्रामा सेंटर भिजवा दिया, वहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया। चिकित्सकों के अनुसार युवती के चेहरे पर गंभीर चोटें हैं और उसकी हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है साथ ही डॉक्टरों ने यह भी बताया की हालत गंभीर व नाजुक होने के कारण अभी युवती बयान देने की स्थिति में नहीं है, लेकिन जल्द से जल्द युवती की हालत में सुधार करने की पुरी कोशिश जारी है।

असमंजस में प्रशासन

सबसे बड़ा सवाल यह है कि युवती रात या सुबह के समय विद्यालय परिसर तक कैसे पहुंची और किन परिस्थितियों में वह गंभीर रूप से घायल हुई। क्या यह मारपीट का मामला है, हादसा है या कोई आपराधिक साजिश- इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, जिससे माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में एक ही परिवार के तीन लोगों की रहस्यमयी मौत, जानिए क्या है पूरा मामला

पुलिस का बयान

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) प्रतापगढ़ बृजनंदन राय ने बताया कि घायल युवती को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट की जाएगी।

Location : 
  • Pratapgarh

Published : 
  • 29 January 2026, 3:43 PM IST