Site icon Hindi Dynamite News

Lakhimpur Kheri: निघासन रोड पर मारपीट और फायरिंग के मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 3 आरोपियों को भेजा जेल

लखीमपुर खीरी में दिल्ली जाने वाली बस में मारपीट और फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Lakhimpur Kheri: निघासन रोड पर मारपीट और फायरिंग के मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 3 आरोपियों को भेजा जेल

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है, जहां उन्होंने निघासन रोड पर शनिवार को हुई मारपीट और फायरिंग की घटना में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और अब उन्हें जेल भेज दिया है। यह हादसा इतना भयानक हुआ कि आस पास मौजूद लोग भी भयभीत हो गए।

आरोपियों की हुई पहचान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक जायसवाल बस सर्विस की दिल्ली जाने वाली बस के कंडक्टर ने सवारियों को लेकर सारंग बस के मैनेजर के साथ मारपीट और फायरिंग की थी। फायरिंग करने वाले तीन आरोपी हमीद अंसारी, अनमोल गुप्ता, विशाल शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस दौरान आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है।

दो राउंड फायरिंग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लखीमपुर शहर के निघासन रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास दो कंडक्टरों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दो राउंड फायरिंग होने से भगदड़ मच गई। मारपीट में एक कंडक्टर का सिर फट गया। घायल कंडक्टर की तरफ से जब लोग मौके पर पहुंचे और हमलावरों को ललकारा तो हमलावर असलहे लहराते हुए मौके से भाग निकले थे।

315 बोर के दो खोखा कारतूस बरामद
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 315 बोर के दो खोखा कारतूस बरामद किए थे। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। हमले में घायल को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा था, जिसमें सभी की हालत अब ठीक है।

प्रभारी निरीक्षक का बयान
इस मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय ने बताया था कि अभी तहरीर नहीं मिली है। घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर जेल का रास्ता दिखा दिया है।

ये है पूरा मामला
शहर से सटे गांव फत्तेपुर सैधरी निवासी अनुज सारंग ट्रांसपोर्ट की बस पर कंडक्टर है। एक दिन पहले उसका विवाद हामिद निवासी अर्जुनपुरवा से हुआ था। हामिद भी एक ट्रांसपोर्ट की बस पर कंडक्टर है। अनुज शनिवार की शाम अपने गांव के बाहर महेवागंज रोड पर एक दुकान में बैठा था। तभी वहां हामिद अपने कुछ साथियों के साथ आ गया। आरोप है कि उसने अनुज के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में एक ईंट अनुज के सिर में लगी, जिससे उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया।

Exit mobile version