बागपत में 700 रुपये लूटने वाले को पुलिस ने मारी गोली, अब जिंदगीभर रहेगा लंगड़ा

मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 28 May 2025, 3:30 PM IST
google-preferred

बागपत: जनपद की दोघट थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। बीते 25 मई को हुई लूट की वारदात में वांछित एक लुटेरे को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना 25 मई 2025 की है। महक सिंह पुत्र श्रीनिवास गैडबरा मार्ग पर जा रहे थे। तभी दो बदमाशों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और तमंचे की नोक पर उनसे 700 रुपये लूट लिए थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

चेकिंग अभियान में लुटेरा धर दबोचा गया

पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया और मौके पर दबोच लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान

गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरविंद पुत्र बारु निवासी ग्राम असारा थाना रमाला के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, लूट में इस्तेमाल की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और लूट के 400 रुपये कैश बरामद कर लिए गए हैं।

पुलिस का बयान

थाना दोघट प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अरविंद एक शातिर लुटेरा है, जो बाइक सवार होकर राहगीरों को निशाना बनाता था। हमने उसे मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। उसका साथी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी को चिकित्सकीय परीक्षण के बाद जेल भेजा जाएगा।

घायल आरोपी अस्पताल में भर्ती

गोली लगने से घायल अरविंद को तत्काल चिकित्सकीय सहायता के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह कितनी अन्य लूट की घटनाओं में शामिल रहा है। वहीं, फरार साथी की तलाश के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।

Location : 

Published :