Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ में पुलिस मुठभेड़: 19 मुकदमों वाला गैंगस्टर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

लखनऊ के कृष्णा नगर में पुलिस और शातिर बदमाश सूरज सोनी के बीच मुठभेड़ हुई। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। 19 मुकदमों का आरोपी सूरज चोरी, गैंगस्टर एक्ट व अन्य अपराधों में वांछित था।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
लखनऊ में पुलिस मुठभेड़: 19 मुकदमों वाला गैंगस्टर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Lucknow: लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और एक वांछित बदमाश सूरज सोनी उर्फ अभिषेक के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी। घायल हालत में उसे मौके से गिरफ्तार कर लोकबन्धु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस को देख भागने लगा आरोपी
घटना रविवार रात अनौरा मोड़ के पास हुई, जब पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार आता दिखा, जिसे रोकने की कोशिश की गई। लेकिन आरोपी पीछे मुड़कर भागने लगा और फिसलकर गिर गया। पुलिस को आते देख उसने तमंचे से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायर किया, जिससे उसके पैर में गोली लगी।

आरोपी के खिलाफ 19 आपराधिक मुकदमे दर्ज
पुलिस की जांच में उसकी पहचान सूरज सोनी उर्फ अभिषेक पुत्र राजू सोनी, निवासी ग्राम नहरवाल थाना रामपुर मथुरा, जनपद सीतापुर के रूप में हुई। वर्तमान में वह नवीन गौरी, अमौसी थाना सरोजनी नगर, लखनऊ में किराए पर रह रहा था। उसके खिलाफ कुल 19 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट के दो मामले भी शामिल हैं। पहला मुकदमा 2018 में सरोजनी नगर थाने में दर्ज हुआ था।

आरोपी के पास से बरामद हुआ तमंचा (सोर्स- इंटरनेट)

घटना पर डीसीपी का बयान
डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को रविवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सूरज अनौरा मोड़ के पास से गुजरने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल चेकिंग शुरू की और आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में सूरज ने चोरी की कई घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की है।

आरोपी के साथी पहले ही गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि सूरज एक शातिर चोर है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में बंद मकानों की रेकी करता था। दिन में उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से एक ने बताया कि उन्होंने हाल ही में विष्णुलोक कॉलोनी और प्रतापनगर कॉलोनी में चोरी की कोशिश की थी। विष्णुलोक में स्थानीय लोगों की सतर्कता के कारण वे भाग निकले थे, लेकिन प्रतापनगर में चोरी करने में सफल रहे।

चोरी का सामान आपस में बांट लेते थे आरोपी
गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि वे लखनऊ में किराए का मकान लेकर रहते थे और सीतापुर, रायबरेली और लखनऊ के अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। वारदात के बाद चुराए गए सामान और नकदी को आपस में बराबर बांट लेते थे।

बदमाश की बाइक (सोर्स- इंटरनेट)

पुलिस को बरामद हुई ये चीजें
पुलिस ने सूरज के पास से चोरी का सामान और एक तमंचा बरामद किया है। बरामद सामान में 4 सिक्के, 8 बिछिया, 1 जोड़ी पायल, एक अंगूठी, दो नाक की कील, एक जोड़ी कान की बाली, एक जोड़ी टॉप्स, 470 रुपए नकद, एक तमंचा, एक कारतूस और एक खोखा शामिल है।

इसके अलावा उसके पास से चोरी में इस्तेमाल की गई टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक भी बरामद हुई। फिलहाल सूरज का इलाज अस्पताल में जारी है और पुलिस अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Exit mobile version