Maharajganj: पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मदर मरियम ग्लोबल स्कूल, खरहरवां में गत वर्षौ की भाँति इस वर्ष भी भव्य वृक्षारोपण एवं पौधों के वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण में आम, जामुन, शहतूत, शिरीष ,गुलमोहर और अमरूद जैसे अनेक औषधीय एवं फलदायक 1000 पौधों का सभी छात्र व अध्यापकों में वितरण किया गया, जिससे न सिर्फ पर्यावरण को लाभ मिलेगा, बल्कि भावी पीढ़ियों को भी स्वच्छ वातावरण का उपहार मिलेगा।
चीफ़ गेस्ट ने बताई महत्वपूर्ण बातें
चीफ़ गेस्ट ने बताया सुबूर अहमद ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संबोधन देते हुए रीजेनेरेटिव तथा परमाकलचर फार्मिंग को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि आज ही सबसे उत्तम समय है वृक्षारोपण का ।इस दौरान उन्होंने बच्चों को पौधे लगाने के तरीके एवम इसके देख -रेख के बारे में विस्तार से बताया।
वृक्षों का महत्व उजागर किया
विद्यालय की निदेशिका डॉ0 मीना अधमी ने वृक्षों के महत्व को उजागर करते हुए कहा –”वृक्ष हमें केवल छाया ही नही देते, बल्कि ऑक्सीजन, फल, फूल, लकङी और औषधियाँ भी प्रदान करते हैं। ये प्रकृति का अमूल्य वरदान है, जिनकी रक्षा हम सभी का कर्तव्य है।”
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रबंधक समीर अधमी ने पौधों की देखभाल के व्यावहारिक पक्ष पर बल देते हुए कहा कि “यहाँ कार्यक्रम में मौजूद एक हज़ार लोग प्रतिवर्ष केवल एक एक पेड़ भी लगाएं, तो कुछ ही वर्षों में लाखों पेड़ धरती की हरियाली बढ़ा सकते हैं। यह न सिर्फ पर्यावरण के लिए वरदान सिद्ध होगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, सुरक्षित और समृद्ध भविष्य भी प्रदान करेगा।””पेड़ लगाते समय जैविक खाद का उपयोग अवश्य करें, जिससे पौधों की जड़ें मजबूत बनें और वे जल्दी विकसित हों।”
कार्यक्रम में मौजूद लोग
इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओ सहित शैक्षिक सलाहकार शमां अधमी ,प्रधानाचार्या हर्षलता शर्मा, अमित अग्रवाल, रोटरी इंटरनेशनल क्लब की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी पांडेय एवं सचिव रुचि केडिया, मोहम्मद इसराइल ने भी वृक्षारोपण में सहभागिता निभाई।

