पनियरा मे किसानों का हक डकारने की कोशिश, ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादकर बाजार भेजा जा रहा था सरकारी बीज

सरकारी व्यवस्था को ठेंगा दिखाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ कृषि रक्षा इकाई पर तैनात केंद्र प्रभारी ने किसानों को बांटने के लिए आए मूंगफली के बीज को खुलेआम बाजार में बेचने की कोशिश की। हालांकि, ब्लॉक गेट पर ही जागरूक नागरिकों की सतर्कता से इस घोटाले का भंडाफोड़ हो गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 13 January 2026, 8:43 PM IST

Maharajganj: पनियरा ब्लॉक में सरकारी व्यवस्था को ठेंगा दिखाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ कृषि रक्षा इकाई पर तैनात केंद्र प्रभारी ने किसानों को बांटने के लिए आए मूंगफली के बीज को खुलेआम बाजार में बेचने की कोशिश की। हालांकि, ब्लॉक गेट पर ही जागरूक नागरिकों की सतर्कता से इस घोटाले का भंडाफोड़ हो गया।

ब्लॉक गेट पर पकड़ी गई बीज की खेप

जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम कृषि रक्षा इकाई के केंद्र प्रभारी अपनी मौजूदगी में कार्यालय के सामने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी करवाकर उसमें मूंगफली के बीज की बोरियां लदवा रहे थे। बताया जा रहा है कि लगभग 17 बोरा सरकारी बीज चुपचाप मार्केट में बेचने के लिए भेजा जा रहा था। इसी दौरान हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक सतीश सिंह को इसकी भनक लग गई। उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोक लिया और पूरे वाकये का वीडियो बनाकर उच्चाधिकारियों को सूचित किया।

केंद्र प्रभारी ने कबूली गलत हंगामे के बाद जब मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे और केंद्र प्रभारी से इस संबंध में सवाल किया, तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। कैमरे के सामने उन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बस इतना कहा, "गलती हो गई है, दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी।" प्रभारी के इस गैर-जिम्मेदाराना बयान से स्थानीय किसानों में भारी आक्रोश है।

किसानों को किया जाता है परेशान

मौके पर जमा हुई ग्रामीणों की भीड़ ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस केंद्र पर किसानों को बीज के लिए सिर्फ दौड़ाया जाता है। पात्र किसान जब बीज मांगने आते हैं, तो स्टॉक खत्म होने या अन्य बहाने बनाकर उन्हें बैरंग वापस भेज दिया जाता है, जबकि अंदरखाने सरकारी माल को व्यापारियों के हाथ बेचा जा रहा है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं। यदि केंद्र प्रभारी दोषी पाए जाते हैं, तो उनके विरुद्ध कड़ी वैधानिक और विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।"

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 13 January 2026, 8:43 PM IST