शारदीय नवरात्र के पहले दिन दुर्गा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, जय माता दी के जयकारों से गूंजा परिसर

शारदीय नवरात्रि के पहले दिन महराजगंज नगर स्थित श्री दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही भक्त माता के दर्शन के लिए कतारबद्ध दिखे और ‘‘जय माता दी’’ के जयकारों से मंदिर गूंज उठा।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 22 September 2025, 11:33 AM IST

Maharajganj: शारदीय नवरात्र की शुरुआत पूरे देश में उत्साह और श्रद्धा के साथ हो गई है। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में स्थित नगर के श्री दुर्गा मंदिर में पहले दिन सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह होते ही मंदिर परिसर में ‘‘जय माता दी’’ के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे और माता रानी के दर्शन के लिए कतारों में लगे रहे। मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। मां दुर्गा का विशेष श्रृंगार किया गया, जिसमें लाल चुनरी, फूल-मालाएं और चमचमाती झालरों से मंदिर परिसर की रौनक देखते ही बन रही थी।

दूर-दराज से दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु

दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने न केवल मां दुर्गा के दर्शन किए, बल्कि विधिवत पूजा-पाठ कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति का आशीर्वाद भी मांगा। मंदिर में फैले भक्ति और आस्था के इस माहौल ने हर किसी के मन को शांति और संतोष का अनुभव कराया।

नवरात्रि के पहले दिन चमका सोना-चांदी: जानें 22 सितंबर को किस शहर में क्या रहा भाव, पढ़ें पूरी खबर

दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे श्रद्धालु

मंदिर के बाहर भी नवरात्रि की धूम देखने को मिली। फल, फूल, नारियल और प्रसाद की दुकानों पर भी भक्तों की भीड़ लगी रही। दुकानदारों का कहना है कि नवरात्रि के पहले दिन से ही बाजार में रौनक लौट आई है, जिससे कारोबार में भी तेजी देखी जा रही है।

सजाया गया महाकाल भैरव मंदिर

मंदिर परिसर में स्थित महाकाल भैरव मंदिर को भी खूबसूरती से सजाया गया। श्रद्धालुओं ने वहां भी जाकर पूजा-अर्चना की और माता के साथ-साथ महाकाल भैरव का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्था की गई है। पुलिस बल तैनात है, ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रखी गई और साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान जा रहा है।

Sharadiya Navratri 2025: फरेंदा में मां लेहड़ा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, गाजे-बाजे के साथ भक्तों ने किए दर्शन

वहीं शारदीय नवरात्रि के पहले दिन के अवसर पर जनपद के फरेंदा क्षेत्र में स्थित आद्रवन वासिनी शक्तिपीठ मां लेहड़ा देवी मंदिर में सुबह से ही भक्तों का भारी तांता लग रहा है। सोमवार को मंदिर में दूर-दूर से आए भक्त माता के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं। दर्शन के लिए कुछ श्रद्धालु पैदल चल कर आए तो वहीं कुछ श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 22 September 2025, 11:33 AM IST