Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli News: बेटियों की मजबूती को NTPC अनोखा अभियान, जानिए पूरा मामला

एनटीपीसी कई वर्षो से ग्रामीण बालिकाओं के व्यक्तिव निर्माण में एक अभियान चला रहा है और इस वर्ष में एक शानदार कार्यक्रम आयोजित किया। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Raebareli News: बेटियों की मजबूती को NTPC अनोखा अभियान, जानिए पूरा मामला

रायबरेली: एनटीपीसी पिछले छह वर्षों से सामुदायिक विकास के तहत परियोजना के आसपास की ग्रामीण बालिकाओं के व्यक्तिव निर्माण में एक अनोखा और अत्यंत कल्याणकारी कार्यक्रम बालिका सशक्तिकरण अभियान चला रही है। ऊंचाहार परियोजना में इस वर्ष के बालिका सशक्तीकरण सत्र की शुरुआत हुई जिसका शुभारंभ ऊंचाहार परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव तथा प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन करके किया।

ये बालिकाएं मेरे लिए लक्ष्मी की तरह हैं- अनुपमा श्रीवास्तव
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस शानदार समारोह में उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय के उत्तरा महिला क्लब की उपाध्यक्ष संगीता सिन्हा तथा अन्य पदाधिकारी सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव ने कहा कि घर में बेटी जब जन्म लेती है तो हम कहते हैं कि लक्ष्मी आई है। ये बालिकाएं मेरे लिए लक्ष्मी की तरह हैं। इनके सशक्त होने से इनके परिवार के साथ साथ पूरा समाज सशक्त होगा। इस तरह के अनोखे अभियान से एनटीपीसी समाज की बुनियाद को सशक्त कर रही है।

कार्यकारी निदेशक अभय कुमार ने कही ये बड़ी बात
ऊंचाहार परियोजना के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बालिका सशक्तीकरण का यह गुरूतर कार्य पिछले छह वर्षों से एनटीपीसी के लगभग बयालीस विद्युत ग्रहों में हर साल चलाया जा रहा है और अब तक लगभग दस हजार से अधिक ग्रामीण बालिकाओं को इस अभियान के माध्यम से लाभान्वित किया जा चुका है। श्रीवास्तव ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र ने भी एनटीपीसी के इस अभियान की सराहना करते हुए अंतरराष्ट्रीय सम्मान से नवाजा है ।

बालिकाओं को मिलेगी कई सुविधाएं
मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा ने प्रोग्राम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि इस कार्यशाला में एक सौ बीस बालिकाएं अगले एक महीने तक शिक्षा के साथ साथ व्यक्तित्व विकास के सभी गुरु सीखेंगी। बच्चियों के रहने खाने की सुविधा के साथ साथ उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं खेलकूद इत्यादि की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर ग्रामीण बालिकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया विशेष रूप से जल संरक्षण पर प्रस्तुति शानदार रही। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक स्नेहा त्रिपाठी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन उपमहाप्रबंधक डॉ दिशा अवस्थी ने किया।

अतिथियों ने बालिकाओं के साथ मिलकर काटा केक
इस अवसर पर महाप्रबंधक अनुरक्षण एवं प्रचालन, आशुतोष विश्वास, प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की उपाध्यक्ष झुमिता विश्वास, रूमा सरकार, सभी विभागाध्यक्ष, डीसी, सीआई एसएफ, अजय त्रिपाठी, सी आई एस एफ के अन्य अधिकारी, यूनियन के अध्यक्ष एवं महासचिव , डी ए वी स्कूल के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार मिश्रा, तथा एनटीपीसी के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में बालिकाओं के अभिभावकगण तथा परिवारजन उपस्थित रहे। सभी बालिकाओं के साथ अतिथियों ने मिलकर केक काटा और बालिकाओं का मुंह मीठा करा कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Exit mobile version