नोएडा पुलिस कमिश्नर ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, इन 9 थानों के SHO बदले, देखें लिस्ट

नोएडा पुलिस कमिश्नररेट में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं। 16 दिसंबर को हुई पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक के बाद कई थानों के थाना प्रभारियों को बदला गया। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अपराध नियंत्रण और जनसुनवाई को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 16 December 2025, 3:16 PM IST

Noida: नोएडा पुलिस कमिश्नररेट में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। मंगलवार को कई थानों के थाना प्रभारियों के तबादले किए गए। यह फैसला पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में लिया गया, जिसके बाद आदेश जारी कर दिए गए। आदेश में सभी संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक थाना दादरी से हटाकर प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर-20 नोएडा बनाया गया है। वहीं, निरीक्षक धर्मप्रकाश शुक्ला को थाना सेक्टर-20 नोएडा से स्थानांतरित कर प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर-39 नोएडा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पश्चिम बंगाल में वोटरों को बड़ी राहत, वेबसाइट और ऐप पर कैसे करें नाम चेक? पढ़िए पूरा प्रोसेस

इसी क्रम में निरीक्षक अमित तोमर को आईटीओ सेल सेंट्रल नोएडा से प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर-58 बनाया गया है। वहीं, निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह को थाना सेक्टर-63 नोएडा से हटाकर कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक थाना फेस-2 नियुक्त किया गया है। निरीक्षक अमित कुमार को थाना सेक्टर-58 नोएडा से स्थानांतरित कर प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर-63 नोएडा की कमान सौंपी गई है। जबकि निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को थाना सेक्टर-39 नोएडा से हटाकर प्रभारी निरीक्षक थाना दादरी बनाया गया है।

इसके अलावा निरीक्षक श्यामबाबू शुक्ला को प्रभारी निरीक्षक थाना रबूपुरा नियुक्त किया गया है। निरीक्षक विन्ध्याचल तिवारी को प्रभारी निरीक्षक थाना फेस-2 से स्थानांतरित कर प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटीयू (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, निरीक्षक नीरज कुमार मिश्र को प्रभारी निरीक्षक थाना एक्सप्रेसवे से हटाकर एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

नीतीश कुमार के Viral Video पर सियासी बवाल, मौलाना सुफियान निजामी ने जताई कड़ी आपत्ति

क्या बोली पुलिस कमिश्नर?

नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने तबादलों को लेकर कहा कि नए थाना प्रभारियों की तैनाती से अपराध नियंत्रण, त्वरित पुलिस कार्रवाई और जनसुनवाई व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। पुलिस कमिश्नर ने यह भी कहा कि लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और आम जनता से बेहतर संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान किया जाए। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह प्रशासनिक फेरबदल नोएडा पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाएगा।

Location : 
  • Noida

Published : 
  • 16 December 2025, 3:16 PM IST