Gorakhpur: गोरखपुर जिले में लंबित वादों के शीघ्र और न्यायपूर्ण निस्तारण के लिए अब रफ्तार तेज होगी। नवागत सहायक अभिलेख अधिकारी (एआरओ) राजू कुमार ने मंगलवार को पदभार ग्रहण करते ही स्पष्ट कर दिया कि उनकी प्राथमिकता न्यायालय के वादों का समयबद्ध निपटारा और सर्वे विभाग के कार्यों में पारदर्शिता होगी।
राजू कुमार, जो अब तक गोरखपुर में एसडीएम गोला, खजनी, बांसगांव और सहजनवा (न्यायिक) के पद पर ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से अपनी सेवाएं दे चुके हैं, जिलाधिकारी दीपक मीणा ने एसीएम द्वितीय के साथ-साथ एआरओ का अहम दायित्व सौंपा है।
उन्होंने बताया कि गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और मऊ के सर्वे गांवों में 50% से अधिक लिपिकीय और मौके की त्रुटियों को लेखपालों व कानूनगों की मदद से शीघ्र दुरुस्त कराया जाएगा। साथ ही, किसानों को अनावश्यक दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
एआरओ ने कहा, “मेरी पहली प्राथमिकता है कि किसानों को समय पर राहत और आम जनता को त्वरित न्याय मिले। शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता और न्याय संगत तरीके से धरातल पर होगा, ताकि लोगों को बार-बार परेशान न होना पड़े।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि अधिवक्ताओं के साथ तालमेल बनाकर न्यायालय की कार्यवाही को सुचारू और प्रभावी बनाने की दिशा में प्रयास होंगे, जिससे वादकारियों को सच्चा और समय पर न्याय मिल सके।
अंबेडकर नगर निवासी राजू कुमार फर्रुखाबाद, चित्रकूट, इलाहाबाद सहित कई जनपदों में भी अपनी ईमानदारी और दक्षता का परिचय दे चुके हैं। अब वे गोरखपुर में एसीएम द्वितीय और एआरओ के रूप में नई ऊर्जा और संकल्प के साथ कार्यभार संभालेंगे।

