Site icon Hindi Dynamite News

Nepal Protest: भारत-नेपाल सीमा सील, वाहनों का प्रवेश बंद, सोनौली बॉर्डर पर हाई अलर्ट

नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता और हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है। सोनौली बॉर्डर से नेपाली वाहनों और नागरिकों को भारतीय क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही। हालात पर नजर बनाए हुए हैं भारतीय सुरक्षा एजेंसियां।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Nepal Protest: भारत-नेपाल सीमा सील, वाहनों का प्रवेश बंद, सोनौली बॉर्डर पर हाई अलर्ट

Maharajganj: नेपाल में प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति रामचंदर पौडेल ने भी इस्तीफा दे दिया है। लेकिन इसके बाद भी राजनीतिक संकट थमता नजर नहीं आ रहा है। काठमांडू सहित कई जिलों में विरोध-प्रदर्शन लगातार जारी हैं। सड़कों पर प्रदर्शनकारियों की भीड़ उमड़ रही है और हालात बिगड़ते देख नेपाली सेना को सड़कों पर उतारना पड़ा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नेपाल की इस अस्थिर स्थिति का सीधा असर भारत-नेपाल सीमा पर भी देखने को मिल रहा है। महराजगंज जिले के सोनौली बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है। सीमा से होकर आने वाले नेपाली वाहनों को रोक दिया गया है और उन्हें वापस लौटा दिया जा रहा है। साथ ही, नेपाली नागरिकों को भी भारतीय सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं मिल रही है।

सीमा बंद होने से व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित

ऐसे में अचानक सीमा बंद किए जाने से व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। बॉर्डर के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। रोजाना आने-जाने वाले छोटे व्यापारी, मजदूर और स्थानीय लोग सबसे ज्यादा परेशान हैं।

बड़ी खबर: नेपाल के प्रधानमंत्री ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफा

भारतीय सीमा पर हाई अलर्ट

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। जवान लगातार निगरानी कर रहे हैं ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो। प्रशासन का कहना है कि हालात सामान्य होने तक सख्ती जारी रहेगी।

Nepal Violent Protests: नेपाल में हिंसक प्रदर्शन पर संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता, भारत ने जारी की एडवाइजरी

सभी सीमा चौकियां अलर्ट

महराजगंज जनपद के सोनौली बॉर्डर समेत सभी सीमा चौकियों पर भारतीय सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि बॉर्डर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त गश्त बढ़ा दी गई है। सीमा पार आने-जाने वालों की गहन चेकिंग की जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। हिंसक प्रदर्शन और कर्फ्यू के बीच बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटक नेपाल से वापस लौटने लगे हैं। वहीं नेपाल घूमने की योजना बनाकर सोनौली बॉर्डर पहुंचे पर्यटक हालात देखकर सीमा पार करने के बजाय वापस लौट रहे हैं। नेपाल में फिलहाल हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और प्रशासन हालात पर लगातार नजर रखे हुए है।

Exit mobile version