Site icon Hindi Dynamite News

ना मिली घरवाली और ना बाहरवाली: फिरोजाबाद में CRPF जवान ने खुद उजाड़ा अपना घर, जानें पूरा मामला

शिकोहाबाद में सीआरपीएफ जवान पर युवती को तलाक का झांसा देकर शादी करने और शारीरिक शोषण का आरोप लगा है। पीड़िता ने बताया कि पहली पत्नी से तलाक न होने के बावजूद आरोपी ने आर्य समाज मंदिर और दिल्ली कोर्ट में शादी रजिस्टर्ड कराई। बाद में पीड़िता के बयान न देने पर उसने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
ना मिली घरवाली और ना बाहरवाली: फिरोजाबाद में CRPF जवान ने खुद उजाड़ा अपना घर, जानें पूरा मामला

Firozabad: सीआरपीएफ में तैनात एक जवान पर युवती को झूठे वादे के जाल में फंसाकर शादी करने, शारीरिक शोषण करने और बाद में धमकाने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

आरोपी की पहचान हुई

शिकोहाबाद की एक कॉलोनी में रहने वाली युवती का प्रेम संबंध थाना मटसेना क्षेत्र के गांव सिकेहरा निवासी अभिषेक कुमार से था, जो वर्तमान में सीआरपीएफ की 176 बटालियन में तैनात है और जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के बारामूला कोड़ा कैंप में ड्यूटी कर रहा है।

भीलवाड़ा में आबकारी विभाग ने की बड़ी छापेमारी, अवैध कच्ची बस्ती का काला सच किया उजागर

मुकदमे के बाद फिर दिया झांसा

पीड़िता का आरोप है कि दो साल पहले उसने अभिषेक के खिलाफ न्यायालय में एक मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन मुकदमे की तारीखें पड़ने के दौरान आरोपी ने फिर से उससे संपर्क किया और फोन पर बातचीत शुरू कर दी। बातचीत के दौरान उसने युवती को यह भरोसा दिलाया कि उसकी पहली पत्नी आरती यादव, जो खुद पुलिस विभाग में कार्यरत है, से वह न्यायिक प्रक्रिया के तहत तलाक लेने वाला है। उसने कहा कि जल्द ही वह उससे विधिवत शादी करेगा।

शादी तक कर ली, उसके बाद फिर अवैध संबंध

पीड़िता का कहना है कि अभिषेक ने उसे शादी का झांसा देकर 1 जुलाई 2025 को आर्य समाज मंदिर में शादी की। इसके बाद 4 जुलाई को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में शादी का पंजीकरण (रजिस्ट्री) भी करा दी। शादी के बाद आरोपी 5 जुलाई तक शिकोहाबाद में पीड़िता के घर पर ही रहा और इस दौरान उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाए।

“हमें इंसाफ चाहिए”: मैनपुरी के पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी से लगाई गुहार, जानें पूरा मामला

हालांकि, जब पीड़िता ने उससे पहली पत्नी से तलाक के कागजात मांगे तो उसने उन्हें दिखाने से इंकार कर दिया। शक होने पर पीड़िता ने न्यायालय में चल रहे पुराने मामले में आरोपी के पक्ष में बयान देने से इनकार कर दिया।

तलाक के दस्तावेज मांगने पर विवाद

इसी बात से नाराज होकर अभिषेक ने कुछ दिन बाद शिकोहाबाद पहुंचकर अपनी दूसरी पत्नी पर हमला किया और उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि उसने न केवल उसे बल्कि उसके भाईयों को भी जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे गवाहों ने पीड़िता को किसी तरह बचाया, जबकि आरोपी मौके से भाग निकला।

इन धाराओं में मुकदमा दर्ज

पीड़िता ने घटना की पूरी जानकारी थाना शिकोहाबाद पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी अभिषेक कुमार के खिलाफ धारा 323, 504, 506 और 376 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस का बयान

थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी सीआरपीएफ जवान की लोकेशन और तैनाती की जानकारी संबंधित विभाग से मांगी गई है। उन्होंने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और पीड़िता की सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस को सतर्क कर दिया गया है।

Exit mobile version