रामराज क्षेत्र की दर्जनों महिलाएं हाथों में गंदे पानी की बोतल लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची, गंदे पानी को लेकर किया प्रदर्शन, कार्यालय पहुंच महिलाओं ने पानी की स्थिति दिखाकर अपनी समस्या का विवरण किया, अधिकारियों ने ग्राउंड वाटर सैंपल लेकर जांच कराने का आश्वासन दिया।

गंदे पानी की बोतल लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन
Muzaffarnagar: जिले के रामराज क्षेत्र की दर्जनों महिलाओं ने हाथों में गंदे पानी की बोतल लेकर प्रदर्शन किया, प्रदर्शन करते हुए वह जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। कार्यालय पहुंचकर महिलाओं ने गंदे पानी की स्थिति दिखाते हुए शिकायत की साथ ही अपनी समस्याओं का विवरण करते हुए जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र सौंपा।
महिलाओं का आरोप है कि रामराज में टिकोला शुगर मिल के कारण क्षेत्र का पानी दूषित हो गया है, और मजबूरी के कारण उन्हें और उनके बच्चों को वही गंदा पानी पीना पड़ रहा है, जिसके कारण बड़े और बच्चे सभी लोग धीरे-धीरे बीमार पड़ते जा रहे हैं।
Muzaffarnagar: चाइनीज मांझे ने ली राष्ट्रीय पक्षी की जान, लोगों में आक्रोश
रामराज निवासी महिला ने मीडिया से बात करने के दौरान बताया कि पिछले 6-7 महीने से वह लोग वही गंदा पानी पी रहे हैं जिसके कारण बच्चों और बड़ों को खांसी, लीवर संबंधी समस्या और गुर्दे एवं किडनी की बीमारी जैसी स्वास्थ्य समस्याएं भी हो रही हैं साथ यह भी बताया जा रहा है कि शुगर मिल फैक्ट्री मौजूद होने के कारण पानी में काफी बदबू भी आती है।
DM कार्यालय पहुंची महिलाएं
महिलाओं के प्रदर्शन के दौरान जिलाधिकारी कार्यालय पर मौजूद प्रदूषण नियंत्रण विभाग के AE संतोष कुमार ने प्रदर्शनकारी महिलाओं की शिकायत सुनी और साथ ही यह भी कहा की ग्राउंड वाटर सैंपल लेकर इसकी जांच कराई जाएगी और आश्वासन देते हुए यह भी कहा कि जल्द से जल्द गंदे पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा।
Muzaffarnagar News: हाईवे ढाबे पर मनमानी वसूली से परेशान यात्री, DM ऑफिस में किया हंगामा
रामराज निवासी किरण बोली कि हमारे प्रदर्शन करने का सिर्फ यही उद्देश्य था कि हमारी मांगे पूरी की जाए और जल्द से जल्द इस गंदे पानी की समस्या को खत्म करके सुरक्षित और स्वच्छ पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो वरना इस गंदे पानी को पीते-पीते हमारे बच्चों की मृत्यु भी हो सकती है। महिलाओं ने गंदे पानी का आरोप टिकोला में मौजूद शुगर मिल पर लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द शुगर मिल पर रोक लगाया जाए।