मुजफ्फरनगर में सर्राफा कारोबारी के यहां काम करने वाला सेल्समैन 15 किलो चांदी के आभूषण बेचने के बहाने लेकर फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 14.6 किलो चांदी बरामद कर उसे जेल भेज दिया।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक बार फिर लालच ने ईमानदारी को मात दे दी। सर्राफा कारोबारी के विश्वास को तोड़ते हुए एक सेल्समैन लाखों रुपये की चांदी लेकर फरार हो गया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।
यह पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित सर्राफा बाजार का है। यहां के सर्राफा कारोबारी सिद्धार्थ बंसल की दुकान पर चंद्रमणि शर्मा नाम का युवक सेल्समैन के रूप में कार्यरत था। 17 नवंबर 2025 को चंद्रमणि शर्मा को करीब 15 किलो चांदी के आभूषण, जिनकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है, बाजार में बेचने के लिए दिए गए थे। लेकिन वह चांदी लेकर दुकान से निकला और फिर वापस नहीं लौटा।
काफी समय बीत जाने के बाद जब सेल्समैन दुकान नहीं पहुंचा तो सर्राफा कारोबारी सिद्धार्थ बंसल ने उससे संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन उसका मोबाइल फोन बंद मिला और किसी भी माध्यम से संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद कारोबारी ने अपने स्तर से उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा
सेल्समैन के गायब होने और लाखों की चांदी न लौटने पर सिद्धार्थ बंसल ने नगर कोतवाली में इसकी लिखित शिकायत दी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 316(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से आरोपी चंद्रमणि शर्मा की तलाश तेज कर दी। मंगलवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से 14.6 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए, जिनकी कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी जा रही है।
बरामदगी के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ने चांदी बेचने के बहाने लालच में आकर विश्वासघात किया और माल लेकर फरार हो गया था।
मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने बताया कि कोतवाली नगर पुलिस को दो दिन पहले सर्राफा कारोबारी की ओर से शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत में बताया गया था कि उनके यहां काम करने वाला सेल्समैन चांदी लेकर गायब हो गया है। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से लगभग 15 किलो चांदी बरामद की गई है, जिसकी कीमत कम से कम 40 लाख रुपये है।