Site icon Hindi Dynamite News

Murder in Chandauli: जिम संचालक की सरेराह गोली मारकर हत्या, रुपए के लेनदेन में रची गई थी साजिश

यूपी के चंदौली जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अरविंद यादव उर्फ बिंदु को उसके ही परिचितों ने जिम के बाहर सिर में गोली मार दी। रुपयों के लेनदेन को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Murder in Chandauli: जिम संचालक की सरेराह गोली मारकर हत्या, रुपए के लेनदेन में रची गई थी साजिश

Chandauli: उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में सोमवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अलीनगर थाना क्षेत्र के डिहवा गांव में एक जिम संचालक और प्लाटर का काम करने वाले युवक अरविंद यादव उर्फ बिंदु की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस अब मामले की हर पहलू से जांच में जुट गई है और हत्यारों की तलाश में क्राइम ब्रांच, SOG और सर्विलांस की टीमें सक्रिय कर दी गई हैं।

जिम के बाहर कार पर बरसाईं गोलियां

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 11 बजे अरविंद यादव अपने जिम में मौजूद थे। तभी जिम के बाहर खड़ी उनकी कार पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर जैसे ही अरविंद बाहर निकले, हमलावरों ने उनके सिर में बेहद नजदीक से गोली मार दी। गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर गिर पड़े।

वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में हुई मौत

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया। इस हत्या की खबर फैलते ही डिहवा गांव समेत पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया। मृतक की उम्र करीब 32 वर्ष बताई जा रही है।

पुराना लेनदेन बना हत्या की वजह?

परिजनों ने हत्या के पीछे पैसों के लेनदेन को मुख्य कारण बताया है। मृतक के भाई के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से अरविंद पर कुछ लोग पैसे वापस करने का दबाव बना रहे थे। पुलिस को शक है कि इसी विवाद ने इस खूनी वारदात का रूप ले लिया।

पुलिस अधीक्षक, आदित्य लाग्हे, चंदौली

दोस्त ही निकले हत्यारे

पुलिस जांच में सामने आया है कि हमलावरों में से कुछ मृतक के जानने वाले और दोस्त ही थे। यह बात परिजनों द्वारा दी गई तहरीर में भी सामने आई है। परिजनों ने पांच हमलावरों की पहचान की है, जो बाइक और कार से घटनास्थल पर पहुंचे थे।

मौके से बरामद कार और कारतूस

घटना के बाद जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो उन्हें घटनास्थल से दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस मिला। इसके अलावा, हत्यारों की कार को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस अब कार की जांच कर रही है जिससे कोई अहम सुराग मिल सके।

पुलिस को मिला अहम सुराग

आरोपी पहले से ही आपराधिक पृष्ठभूमि के

पुलिस ने बताया कि नामजद आरोपी तीन साल पहले एक अन्य हत्या के मामले में जेल जा चुके हैं और वर्तमान में जमानत पर बाहर थे। इससे मामला और भी गंभीर हो गया है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने मौके पर पहुंचकर जांच की निगरानी की और टीमें गठित कर दी हैं।

मृतक के भाई ने बताया कि, मेरे भाई को पैसों को लेकर बार-बार धमकी दी जा रही थी। हम लोगों ने सोचा नहीं था कि ये लोग इतनी बड़ी घटना कर देंगे।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने कहा, चंदौली हमले मामले में तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है। सभी आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। टीमों को अलर्ट पर रखा गया है और तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

जांच जारी, जल्द होगी गिरफ्तारी

फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस अब मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की मदद ले रही है।

Exit mobile version