Site icon Hindi Dynamite News

Moradabad Road Accident: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बीयर से भरा कंटेनर खाई में पलटा, हाईवे पर लगा लंबा जाम

बीयर से भरा एक कंटेनर रोडवेज बस से साइड लगने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। घटना की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Moradabad Road Accident: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बीयर से भरा कंटेनर खाई में पलटा, हाईवे पर लगा लंबा जाम

मुरादाबाद: जिले के मुंडापांडे थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब बीयर से भरा एक कंटेनर रोडवेज बस से साइड लगने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन कंटेनर में भरी बीयर की सैकड़ों कैन चारों तरफ बिखर गईं, जिससे लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना के तुरंत बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे मुंडापांडे थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि रोडवेज बस और कंटेनर आमने-सामने आ गए थे, जिससे बचने के प्रयास में कंटेनर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए, जिससे कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया।

कंटेनर में लदी बीयर की कई कैन क्षतिग्रस्त

कंटेनर के ड्राइवर ने बताया कि अचानक सामने से रोडवेज बस आ गई थी, जिससे टक्कर से बचने के लिए उसने तेज ब्रेक लगाए। ब्रेक लगाते ही वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन कंटेनर में लदी बीयर की कई कैन क्षतिग्रस्त हो गईं।

कंटेनर में लदी बीयर की कई कैन क्षतिग्रस्त ( सोर्स – रिपोर्टर )

दूसरे वाहनों के जरिए सुरक्षित स्थान पर भिजवाया

घटना के बाद कंटेनर से बीयर की केन और बंडल इधर-उधर बिखर गए, जिन्हें देखने के लिए राहगीरों की भीड़ उमड़ पड़ी। कंटेनर मालिक द्वारा तुरंत मजदूरों को बुलाकर क्षतिग्रस्त वाहन से बियर की कैन निकलवाई गईं और दूसरे वाहनों के जरिए सुरक्षित स्थान पर भिजवाया गया।

मामले की जांच जारी

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हाईवे पर जाम खुलवाया और यातायात को दोबारा सुचारू किया। थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई है, और मामले की जांच की जा रही है। वहीं, कंटेनर पलटने से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है, लेकिन प्राथमिक रूप से लाखों रुपये के नुकसान की संभावना जताई जा रही है।

सटीक ट्रैफिक प्रबंधन की आवश्यकता

इस घटना ने एक बार फिर हाईवे पर वाहनों की तेज गति और सटीक ट्रैफिक प्रबंधन की आवश्यकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने कंटेनर को सड़क से हटवाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है ताकि भविष्य में किसी अन्य हादसे की संभावना न रहे।

Exit mobile version