BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर पूर्व मंत्री मोहसिन रजा का बड़ा बयान, रोहिंग्या-बांग्लादेशी नागरिकों पर कड़ा रुख

पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने यूपी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर स्पष्ट किया कि संगठन के निर्णय पर ही अंतिम मुहर लगेगी, चाहे वह अगड़ा, पिछड़ा या दलित हो। वहीं उन्होंने रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की जांच पर जोर देते हुए कहा कि ये लोग देश के संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 12 December 2025, 6:24 PM IST

Lucknow: उत्तर प्रदेश भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर संगठन में चल रही चर्चा के बीच पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने स्पष्ट बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन का निर्णय सर्वोपरि होगा और जो नाम पार्टी कार्यकर्ताओं की सहमति से चुना जाएगा, वही प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ के साथ बातचीत में पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि “हमारा प्रदेश अध्यक्ष अगड़ा, पिछड़ा, दलित या किसी अन्य वर्ग से हो सकता है। हमारे संगठन के लोग जिस नाम पर मुहर लगाएंगे, वह ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी।”

कौन होगा नया प्रदेश अध्यक्ष?

पूर्व मंत्री ने भाजपा के अंदर संगठनात्मक निर्णय प्रक्रिया पर भरोसा जताते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का चयन पार्टी की रणनीति और कार्यकर्ताओं के समर्थन के अनुसार होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि नेताओं और कार्यकर्ताओं की सहभागिता के बिना कोई भी निर्णय अंतिम नहीं माना जाएगा।

अमेठी में SIR फार्म न देने पर भड़के ग्रामीण, BLO पर लगाये गंभीर आरोप

रोहिंग्या और बांग्लादेशी नारिकों को लेकर क्या बोले?

मोहसिन रजा ने देश में रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों के मुद्दे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ये लोग देश के संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं। जो योजना हमारे देश के 25 करोड़ नागरिकों के लाभ के लिए बनाई गई थी, उसका फायदा ये लोग उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका जवाब वे सपा, बसपा और कांग्रेस को देना चाहिए जो लंबे समय तक केंद्र में रही हैं।

पूर्व मंत्री ने स्पष्ट किया कि जांच के बाद संदिग्ध नागरिकों को डिटेंशन सेंटर में भेजा जाएगा और फिर उन्हें डिपोर्ट कर देश से बाहर किया जाएगा। 

बीजेपी ने जारी किया कार्यक्रम

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संगठनात्मक चुनावों की सुगबुगाहट आखिरकार औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। पार्टी ने आगामी प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चयन के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस कार्यक्रम के सामने आते ही लखनऊ सहित पूरे प्रदेश की राजनीति में नई हलचल देखने को मिल रही है, क्योंकि यह चुनाव अगले लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले संगठन की दिशा और नेतृत्व तय करेगा।

UP BJP में नए नेतृत्व की उलटी गिनती शुरू: प्रदेश अध्यक्ष चुनाव का कार्यक्रम जारी, जानें कब होगी पूरी प्रक्रिया

बीजेपी ने कार्यक्रम की घोषणा की

बीजेपी द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, 13 दिसंबर को पूरी नामांकन प्रक्रिया संपन्न होगी। दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक प्रदेश अध्यक्ष पद एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य पदों के लिए उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल किए जाएंगे। इसके तुरंत बाद 3 बजे से 4 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच का चरण होगा, जिसमें दावेदारों के दस्तावेज और पात्रता परखने की औपचारिकता पूरी की जाएगी।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 12 December 2025, 6:24 PM IST