ग्राहक बनकर आया, मोबाइल लेकर फरार हुआ चोर: रायबरेली में चोरी की सनसनीखेज घटना

रायबरेली के सुपर मार्केट में ग्राहक बनकर आया एक शातिर चोर महंगा मोबाइल फोन चुरा ले गया। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 3 August 2025, 4:11 PM IST

Raebareli: शहर कोतवाली क्षेत्र के सुपर मार्केट में हुई मोबाइल चोरी की घटना ने स्थानीय व्यापारियों और आम जनता को चौंका दिया है। बता दें कि एक शातिर चोर ग्राहक बनकर मोबाइल दुकान में पहुंचा और मौका मिलते ही एक महंगा मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई सारी घटना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोर सामान्य ग्राहक की तरह दुकान में प्रवेश करता है, कुछ देर तक मोबाइल फोन देखता है और दुकानदार को बातों में उलझाता है। इसी दौरान वह अचानक एक कीमती मोबाइल उठाकर तेजी से दुकान से बाहर निकल जाता है।

दुकान मालिक को ऐसे हुआ शक
दुकान में मौजूद कर्मचारी उस समय उसकी मंशा को भांप नहीं सके। दिन के अंत में जब दुकान मालिक ने स्टॉक की जांच की, तो एक मोबाइल फोन की कमी पाई गई। शक होने पर सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, जिसमें चोरी की पूरी वारदात साफ-साफ नजर आई।

पुलिस को सौंपी गई फुटेज, आरोपी की तलाश जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की कॉपी अपने कब्जे में ले ली। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फुटेज में आरोपी का चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने आसपास के इलाकों में चोर की तलाश के लिए एक टीम गठित कर दी है।

दुकानदारों में रोष, सुरक्षा बढ़ाने की मांग
इस घटना के बाद सुपर मार्केट के अन्य दुकानदारों में काफी रोष व्याप्त है। व्यापारियों ने बताया कि हाल के दिनों में बाजार में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से बाजार में सीसीटीवी कवरेज को बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की है।

बता दें कि स्थानीय व्यापार मंडल ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करने की अपील की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके और व्यापारियों में विश्वास बहाल हो सके।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 3 August 2025, 4:11 PM IST