Site icon Hindi Dynamite News

मैनपुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता; व्यापारी से 50000 रुपए छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार

मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र में व्यापारी से 50000 रुपए छीनने वाले आरोपी को 72 घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी मोनू से 30270 रुपए बरामद किए, दूसरा आरोपी अभी फरार है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
मैनपुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता; व्यापारी से 50000 रुपए छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार

Manpuri: मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से 50,000 रुपए छीनकर भागने वाले आरोपी को पुलिस ने महज 72 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। यह घटना 27 अगस्त को उस समय घटी जब दो बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों ने व्यापारी से पैसे छीनकर फरार हो गए थे। इस वारदात के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया।

व्यापारी का बयान

व्यापारी अनिल कुमार, जो कि महादेवा गांव के निवासी ने अपने बयान में बताया कि वह नवीन मंडी गेट नंबर 1 के बाहर अपने व्यापारिक कार्य से निकले थे। तभी बाइक पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनके पास से 50,000 रुपए की नकदी छीन ली और तेज गति से भाग गए। व्यापारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कुरावली थाना क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तेज कार्रवाई शुरू की।

Crime in Uttar Pradesh: मैनपुरी में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बनी तीन टीमें

एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया था। टीमों ने संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की और घटना के बारे में मिली सूचना के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोनू पुत्र जफर आलम, निवासी बिलग्राम, थाना बिलग्राम, जिला हरदोई के रूप में हुई है। वहीं, दूसरा आरोपी राजा बाबू पुत्र रामसनेही, थाना सांडी, जिला हरदोई का निवासी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।

बरामदगी और पुलिस का बयान

गिरफ्तार आरोपी के पास से 30,270 रुपए बरामद हुए हैं, जो व्यापारी से छीने गए थे। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त कर ली है। एसपी सिटी ने बताया कि दोनों आरोपी विभिन्न जनपदों में एक दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में आरोपित हैं।

Mainpuri Theft: मैनपुरी में व्यापारी से दिनदहाड़े पल्सर सवार बदमाशों ने की लूट

एसपी सिटी ने की पुलिस टीम की सराहना

एसपी सिटी ने इस सफल ऑपरेशन के लिए पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस ने तेजी से कार्य करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी है और उसके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।

मैनपुरी पुलिस की इस तेजी से की गई कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि अपराधियों के खिलाफ कानून की पकड़ मजबूत है और कोई भी अपराधी बच नहीं सकता। पुलिस अब इस घटना से जुड़ी अन्य कड़ी की जांच कर रही है ताकि अन्य संदिग्ध गतिविधियों को भी रोका जा सके।

Exit mobile version