गाजीपुर के बेयपुर देवकली गांव में लिव इन रिलेशनशिप से जुड़ा मामला खूनी अंजाम तक पहुंच गया। मुंबई से लौटे युवक ने युवती पर ईंट से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Symbolic Photo (photo source meta ai)
Ghazipur: गांव की गलियों में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सिर पर ईंट से किए गए वार ने न सिर्फ एक जिंदगी छीन ली, बल्कि लिव इन रिलेशनशिप और सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती के खतरनाक अंजाम को भी सामने ला दिया। यूपी के गाजीपुर जिले के बेयपुर देवकली गांव में हुई इस वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव में पहुंचते ही हुआ विवाद
घटना गाजीपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र स्थित बेयपुर देवकली गांव की है। जानकारी के मुताबिक, युवती और आरोपी युवक बीते कई दिनों से मुंबई में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। करीब 10 दिन पहले किसी बात को लेकर युवती नाराज होकर अपने मायके बेयपुर देवकली गांव लौट आई थी। रविवार की सुबह आरोपी युवक उसे वापस मुंबई ले जाने के इरादे से गांव पहुंचा था।
सोशल मीडिया से शुरू हुई थी कहानी
एएसपी सिटी डॉ. राकेश मिश्रा ने बताया कि मृतका के भाई सर्वेश यादव ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में बताया गया कि उसकी बहन रिंता यादव (25) की दोस्ती वाराणसी जिले के चौबेपुर निवासी राजीव यादव से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। दोस्ती धीरे-धीरे रिश्ते में बदल गई और दोनों मुंबई में साथ रहने लगे।
साथ चलने के दबाव में बढ़ा विवाद
बताया जा रहा है कि रविवार सुबह राजीव यादव गांव पहुंचा और रिंता यादव पर दोबारा साथ चलने का दबाव बनाने लगा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने गुस्से में आकर पास पड़ी ईंट उठाई और युवती के सिर पर जोरदार वार कर दिया।
मौके पर ही तोड़ा दम
ईंट से सिर पर हमला होते ही रिंता यादव गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी। परिजन कुछ समझ पाते, इससे पहले ही युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी सिटी डॉ. राकेश मिश्रा ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी राजीव यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई करते हुए आगे की जांच में जुटी हुई है।