फतेहपुर: पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और प्रशासनिक कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। सोमवार को जारी स्थानांतरण आदेश में कुल 49 उपनिरीक्षकों और दर्जनों निरीक्षकों का तबादला किया गया है। इनमें कई थानाध्यक्षों को उनके पद से हटाया गया है और नए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पुलिस लाइन से सीधे थानों की कमान…
जानकारी के मुताबिक, जिन प्रमुख निरीक्षकों का तबादला किया गया है, उनमें फतेहपुर कोतवाली, बकेवर, गाजीपुर, हथगाम, थरियांव, औंग, जहानाबाद और अन्य थाना क्षेत्रों के थानाध्यक्ष शामिल हैं। वहीं, कुछ पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन से सीधे थानों की कमान सौंपी गई है।
उसे नजरअंदाज किया जाता…सेलेक्टर्स पर भड़के वाशिंगटन सुंदर के पिता, मैनेजमेंट पर उठाए सवाल!
अफसरों को नए थानों की जिम्मेदारी
यूपी-112 में तैनात रहे कई उपनिरीक्षकों को अब थानों में प्रतिनियुक्त किया गया है। इनमें म0उ0नि0 मो. अजहर, म0उ0नि0 स्नेहा त्रिपाठी, म0उ0नि0 यशवंत यादव, म0उ0नि0 लवकेश सिंह सहित अन्य शामिल हैं। थाना थरियांव से निरीक्षक रमेश चंद्र जायसवाल को हटाकर अन्य थाने में तैनाती दी गई है। इसी प्रकार उ0नि0 संजय कुमार, उ0नि0 धर्मेंद्र यादव, उ0नि0 राजेश कुमार, उ0नि0 जितेंद्र कुमार, उ0नि0 विनोद कुमार समेत कई अन्य अफसरों को नए थानों की जिम्मेदारी दी गई है।
कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन
यह स्थानांतरण आदेश सोमवार देर शाम सोशल मीडिया सेल के माध्यम से जारी किया गया। पुलिस विभाग के इस व्यापक फेरबदल को आगामी त्योहारों और संभावित विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। जनपद स्तर पर इतने बड़े फेरबदल से साफ है कि जिले की कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।