गोरखपुर पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 21 पुलिसकर्मियों के तबादले, कई निरस्त

पुलिस प्रशासन ने जनहित को ध्यान में रखते हुए बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। गठित जनपदीय स्थापना बोर्ड की बैठक के कार्यवृत्त के क्रम में 21 उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी एवं आरक्षियों के तत्काल प्रभाव से तबादले किए गए हैं। यह तबादले पुलिस लाइन, विभिन्न थानों, चौकियों, अभियोजन शाखा, शिकायत प्रकोष्ठ और सम्मन सेल से संबंधित हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 23 December 2025, 7:14 PM IST

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद में पुलिस प्रशासन ने जनहित को ध्यान में रखते हुए बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। गठित जनपदीय स्थापना बोर्ड की बैठक के कार्यवृत्त के क्रम में 21 उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी एवं आरक्षियों के तत्काल प्रभाव से तबादले किए गए हैं। यह तबादले पुलिस लाइन, विभिन्न थानों, चौकियों, अभियोजन शाखा, शिकायत प्रकोष्ठ और सम्मन सेल से संबंधित हैं। वहीं कुछ तबादलों को प्रशासन द्वारा निरस्त भी कर दिया गया है, जिससे विभागीय हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

जारी आदेश के अनुसार उपनिरीक्षक दुर्गेश कुमार वैश्य को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी नक्खाश नियुक्त किया गया है, जबकि उपनिरीक्षक विवेक चतुर्वेदी को चौकी प्रभारी नक्खाश से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है।

उपनिरीक्षक रजनीश द्विवेदी को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी आजावनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उपनिरीक्षक अजीत कुमार चतुर्वेदी को पिपराईच से थाना रामगढ़ताल और उपनिरीक्षक मनोज कुमार को थाना खजनी से चौकी प्रभारी डांगीपार भेजा गया है।

Gorakhpur Stabbing: कालेज परिसर में दिनदहाड़े चाकूबाजी, छात्र पर जानलेवा हमला

थाना एम्स से उपनिरीक्षक प्रभात और शिवांशु सिंह को पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है। वहीं मुख्य आरक्षी जय प्रकाश यादव एवं अमरीश द्विवेदी को पुलिस लाइन से अभियोजन शाखा में तैनाती दी गई है। आरक्षी धर्मेन्द्र यादव को थाना कैंट से थाना गोला भेजा गया है।

सूची में उल्लेखनीय बात यह रही कि कुछ तबादलों को निरस्त कर दिया गया। आरक्षी अशोक यादव (थाना खजनी से थाना एम्स), महिला मुख्य आरक्षी प्रीती यादव (थाना बड़हलगंज से थाना तिवारीपुर) और आरक्षी विनय सिंह (पुलिस लाइन से थाना रामगढ़ताल) का स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा आरक्षी राजीव सिंह यादव को थाना बांसगांव (निरस्त) से पुलिस लाइन भेजा गया है।

Gorakhpur Road Accident: गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, परिवार की खुशियां मातम में बदली

महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती में भी बदलाव किया गया है। महिला मुख्य आरक्षी मोनिका सिंह को थाना गीडा से पुलिस लाइन, किरण कुमारी को डायल 112 से शिकायत प्रकोष्ठ (जनसुनवाई), सिंधु यादव को थाना तिवारीपुर से सम्मन सेल और ज्योति सिंह को थाना एम्स से थाना शाहपुर भेजा गया है।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह फेरबदल कार्यक्षमता बढ़ाने और कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है। हालांकि, तबादलों और निरस्तीकरण को लेकर महकमे में चर्चाएं तेज हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी प्रशासनिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 23 December 2025, 7:14 PM IST