Firozabad: जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य की फॉर्च्यूनर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। संयोग ठीक रहा कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
यह हादसा जिले के कठफोरी गांव के पास किलोमीटर नंबर 56 पर हुआ। जानकारी के मुताबिक, एक्सप्रेसवे पर दोनों ओर का ट्रैफिक एक ही मार्ग से चल रहा था, इसी दौरान मंत्री के वाहन के आगे चल रहे ट्रक का टायर अचानक फट गया और वह नियंत्रण खोकर फॉरच्यूनर से जा टकराया. चालक की सूझबूझ से गाड़ी पलटने से बच गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री लखनऊ की ओर जा रही थीं। एक्सप्रेस-वे पर बने डायवर्जन के चिन्ह पर ड्राइवर के कन्फ्यूज़ होने के कारण उनकी फॉर्च्यूनर असंतुलित होकर फिसल गई और सड़क किनारे टकरा गई। इस हादसे के बाद काफिले में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलने पर सीओ सिरसागंज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मंत्री को तत्काल दूसरी गाड़ी में बैठाकर लखनऊ के लिए रवाना किया गया। इस दुर्घटना में मंत्री की फॉर्च्यूनर को नुकसान पहुंचा है।
हादसे के बाद कैबिनेट मंत्री यूपीडा (यूपी एक्सप्रेसवेज़ इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी) के कर्मचारियों की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों को काफी लताड़ लगाई। हजारों गाड़ियों के आवाजाही वाले इस एक्सप्रेस वे पर अस्पष्ट डायवर्जन संकेतों के कारण आए दिन यहां दुर्घटना हों रही है लेकिन जिम्मेदार मौन बने हैं।
मंत्री ने स्थानीय प्रशासन और यूपीडा अधिकारियों को तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। एसपी देहात अनुज चौधरी ने बताया कि हादसे में कोई चोटिल नहीं हुआ है और मंत्री को दूसरी गाड़ी से उनके गंतव्य के लिए सकुशल रवाना कर दिया गया।
गौरतलब है कि मंत्री मौर्य अपने प्रभारी जनपद हाथरस में कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद लखनऊ लौट रही थीं। इस हादसे ने एक बार फिर एक्सप्रेस-वे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि किसी को चोट नहीं आई और यातायात सामान्य बना हुआ है।

